(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amethi Lok Sabha Election 2024: अमेठी से राहुल गांधी कब करेंगे नामांकन? कांग्रेस नेता ने दी बड़ी जानकारी
Amethi Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी से नामांकन करने की खबरों के बीच पार्टी के नेता ने अहम जानकारी दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर-
Rahul Gandhi Nomination: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी के नामांकन करने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता ने बड़ा दावा किया है. यूपी विधान परिषद् के पूर्व सदस्य दीपक सिंह ने कहा है किअमेठी से राहुल एमपी बनकर जायेगें और सबसे ज्यादा वोट से जीत कर जाएंगे. राहुल गांधी शुभ मुहर्त में अमेठी आएंगे और अपना नामंकन करेंगे.
इससे पहले गुरुवार को दावा किया गया था कि राहुल गांधी 1 मई को नामांकन करेंगे. दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख और कन्नौज से पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- 'मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.' सूत्रों के अनुसार अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर है. माना जा रहा है कि एक से तीन के बीच मई के बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
बता दें कि कांग्रेस यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस ने रायबरेली सीट और अमेठी सीट को छोड़कर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. यूपी की इन दो सीटों को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन साल 2019 में अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया. वहीं रायबरेली सीट सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद खाली है और इस सीट पर कांग्रेस अभी प्रत्याशी नहीं घोषित कर पाई है. साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस सिर्फ रायबरेली सीट ही जीत पाई थी.