Lok Sabha Elections 2024: अमेठी में लोकसभा चुनाव के लिए बाबा नंद की नगरी नंदमहर में इंडिया गठबंधन की शुक्रवार को जनसभा होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जनसभा संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है की अखिलेश यादव कल यादवों की महाकुंभ की नगरी बाबा नंद के धाम पर भी पहुंचकर दर्शन  कर सकते हैं.


इसके पहले गांधी परिवार से स्व. राजीव गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे स्व. मुलायम सिंह यादव इसी धाम पर पहुंचकर माथा टेककर अमेठी में चुनाव प्रचार शुरू करते थे. जिसके बाद अब राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी इस राह पर चलते दिखाई देंगे. 


एक मंच पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव


शुक्रवार को अखिलेश यादव और राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर एक साथ अमेठी आयेंगे. जिसके बाद गठबंधन के दोनों नेता यादवों की महाकुंभ नगरी बाबा नंद  धाम जाएंगे और फिर वहां पूजा अर्चना करेंगे. इस पूजा अर्चना के बाद दोनों नेता इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के लिए जनसभा को सम्बोधित कर करेंगे. दोनों नेताओं के एकसाथ अमेठी आने के बाद अमेठी का सियासी समीकरण बदल सकता है. 


अमेठी सीट कांग्रेस और गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री और  बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी से है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. राहुल गांधी भी तीन बार 2004 से 2019 तक सांसद रह चुके हैं. लेकिन 2019 में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया. इस बार राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.


यूपी की अमेठी और रायबरेली सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. पांचवें चरण में प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होनी है. जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे. कांग्रेस के सामने अपने गढ़ को बचाने की चुनौती है. प्रियंका गांधी ने अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है.


जौनपुर में सपा को दोहरा झटका, BJP को बड़ी राहत, बनेंगे नए समीकरण