Amethi Lok Sabha Results: भयंकर गर्मी के बीच लगातार अमेठी का तापमान बढ़ता गया. लोकसभा सीट अमेठी की मतगणना समाप्त हो गई . ऐसे में भारतीय जनता पार्टी से तीसरी बार प्रत्याशी बनाई गई केंद्रीय मंत्री व अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी 166022 मतों से चुनाव हार गई जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज कर एक बार फिर से अमेठी में गांधी परिवार की खोई हुई गरिमा को ससम्मान वापस लौटा दिया है.


किसको कितना मत मिला 
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को एक तरफ जहां 5,36,492 मत प्राप्त हुए वहीं दूसरी तरफ स्मृति ईरानी को सिर्फ 3,70 ,470 मत ही मिल सके. तीसरे नंबर पर बहुजन समाजवादी पार्टी को 34,408 मत मिले हैं. 


फर्रुखाबाद में मतगणना के बीच अखिलेश यादव ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामाला


तिलोई विधानसभा की स्थिति
मेठी जिले की 178 तिलोई विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को 1 लाख 1405 वोट तथा बीजेपी को 83,287 वोट मिले और वहीं बीएसपी को 5077 वोट मिले. इस प्रकार तिलोई विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को 18,118 वोटो से जीत दर्ज हुई. 


सलोन विधानसभा की स्थिति 
181 विधानसभा क्षेत्र सलोंन मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 1,19,370 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी को 6,70, 52 वोट मिले इसी के साथ बहुजन समाजवादी पार्टी को 4489 वोट मिले इस प्रकार यहां पर भी भारतीय जनता पार्टी 52 हजार 318 वोटो से चुनाव हार गई. 


जगदीशपुर विधानसभा की स्थिति 
184 विधानसभा जगदीशपुर में किशोरी लाल शर्मा को 101308 मत प्राप्त हुए इसी के साथ स्मृति ईरानी को यहां पर 85 789 वोट मिले जबकि बीएसपी को 8541 मत प्राप्त हुए इस प्रकार इस विधानसभा से भी बीजेपी 1,55,,19 वोटो से चुनाव हार गई. 


स्मृति ईरानी की विधानसभा गौरीगंज
185 विधानसभा गौरीगंज पर कांग्रेस पार्टी को 1,08,426 वोट मिले जबकि भाजपा को 75,048 वोट मिले. वहीं बीएसपी को 6301 मत मिले इस प्रकार गौरीगंज विधानसभा से किशोरी लाल शर्मा 33,378 वोटो से चुनाव जीत गए. 


अमेठी विधानसभा की स्थिति 
पांचवी और अंतिम विधानसभा अमेठी में भी कांग्रेस 46,689 मतों से चुनाव जीत गई. अमेठी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को 1,05,983 मत मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी को 59294 मत मिले वही बहुजन समाजवादी पार्टी को मात्र 10, 000 वोटो से संतोष करना पड़ा.


2019 में राहुल गांधी 55,120 मतों से चुनाव हारे थे जिसका बदला लेते हुए कांग्रेस पार्टी ने लगभग तीन गुना से अधिक जीत दर्ज कर एक बार से फिर से अमेठी लोकसभा सीट गांधी परिवार को गिफ्ट कर दिया है. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के खेमे में निराशा और हताशा साफ़ तौर देखी जा रही है. (लोकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)