अमेठी में वोटिंग खत्म होने के बाद स्मृति ईरानी बोलीं- जनता ने फिर एक बार फिर...
लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के तहत अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान संपन्न हो चुका है. इस बीच स्मृति ईरानी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान संपन्न हो गया. मतदान खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नेता,सांसद और प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज अमेठी लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ. अमेठी की सम्मानित जनता ने फिर एक बार राष्ट्रसेवक नरेंद्र मोदी की गारंटी, लोककल्याण के संकल्प एवं विकास की राजनीति जैसे विषयों के आलोक में ऐतिहासिक मतदान किया.
अमेठी सहित पूरे देश के सर्वांगीण विकास हेतु नीति, नीयत एवं निष्ठा से प्रतिबद्ध देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का उनके मार्गदर्शन एवं यशस्वी नेतृत्व के लिए हार्दिक आभार.
इसके अलावा स्मृति ने लिखा- अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं को कोटि-कोटि प्रणाम जिन्होंने कड़ी धूप के बाद भी राष्ट्रहित में अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों का निर्वाह कर पूरे उत्साह के साथ मतदान किया.
स्मृति ने कहा- इस चुनावी समर में अमेठी की पावन धरा पर मेरे पक्ष में प्रचार करने हेतु आये राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी के सभी नेतागण का हार्दिक आभार. साथ ही, सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं, बूथ प्रबंधन कमिटी के सभी सदस्यों, चुनाव के निमित्त विभिन्न प्रकार की व्यवस्था में जुटे लोगों तथा अमेठी लोकसभा के मेरे समस्त आत्मीय परिवारजनों का हृदयतल से धन्यवाद एवं अभिनंदन.
किशोरी लाल शर्मा ने कही ये बात
स्मृति के अलावा अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने भी एक चिट्ठी शेयर की थी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक चिट्ठी जारी कर किशोरी लाल शर्मा ने कहा- प्रत्येक देवतुल्य मतदाताओं का, मुझ पर विश्वास जताने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं तथा आपके दिए सम्मान का जीवन भर ऋण रहेगा.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव आप सभी ने धारा के विपरीत, सत्ता और साजिशों के विरुद्ध आप सब सच्चे योद्धा की भांति सब प्रकार के दबावों का मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके लिए प्रत्येक समर्थक व कार्यकर्ता भाई बहन के प्रति आभारी हूं.