अमेठी, एजेंसी। शहर की इन्हौना चौकी में आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने सोमवार को बताया कि चोरी के संदेह में हिरासत में लिए गए राम अवतार चौधरी (35) की रविवार को इन्हौना पुलिस चौकी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध रूप से हिरासत में रखने और मानवाधिकार उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के बाद थाना प्रभारी एंव चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। मामले की मजिस्ट्रेट जांच भी करायी जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने बताया कि उपरोक्त मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशानिर्देश का अनुकरण करते हुए सबसे पहले मजिस्ट्रेट के सामने पंचायतनामा करवाया गया। उसके बाद पैनल से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गयी है। उन्होंने बताया कि इसमें वादी की तरफ से जो भी तहरीर आएगी, उसके आधार पर मुकदमा लिखा जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अयोध्या क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार ने भी रविवार देर शाम घटना स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लेने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। मृतक के पिता राम अभिलाख एवं माता रामपति का आरोप है कि पुलिस ने पीट-पीट कर उनके बेटे को मार डाला।