Amethi Crime News: अमेठी (Amethi) में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां दिनदहाड़े घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. बीच गांव में दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस के बाद एसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फील्ड यूनिट घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है.


दरअसल, यह मामला अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का है, जहां दोपहर करीब एक बजे घर में अकेली मौजूद 60 वर्षीय महिला माया देवी की अज्ञात बदमाशों ने चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी. घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. करीब एक घंटे बाद गैस डिलीवरी करने वाला युवक मौके पर पहुंचा और काफी देर आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नही खुला जिसके बाद गैस वाले ने आसपास के लोगों को जानकारी दी.


क्या है पूरा मामला?
आसपास के लोगो ने पति करुणाशंकर को फोन किया जिसके बाद पति करुणाशंकर तिवारी मौके पर पहुंचे और घर के अंदर पत्नी का रक्तरंजित शव देखकर देख तत्काल इसकी सूचना मुंशीगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसएचओ मुंशीगंज शिवाकांत पांडेय बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. एसपी इलामारन ने घटनास्थल आकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं मौके पर फील्ड यूनिट को भी साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए तैनात किया गया है. 


इस घटना के खुलासे के लिए एसपी ने मुंशीगंज पुलिस और स्वाट टीम को निर्देशित किया है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी है. बताया जा रहा है कि मृतका अपने पति करुणाशंकर तिवारी के साथ घर में अकेले रहती थी. मृतका के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. दो बेटे सेना में हैं जबकि एक बेटा अयोध्या में नौकरी करता है. सभी बेटे बेटियों की शादी हो चुकी है.


पूरे मामले पर अमेठी एसपी इलामरान जी ने कहा कि दोपहर करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फील्ड यूनिट तैनात कर घटनास्थल से साक्ष्यों को संकलित किया जा रहा है. घटना के खुलासे के लिए मुंशीगंज पुलिस और स्वाट टीम को लगाया गया है. ग्राम प्रधान ने कहा कि करीब दो बजे जानकारी मिली कि 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. इस परिवार की किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी. पुलिस मौके पर जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह चले अखिलेश यादव? अधिवेशन खत्म होते ही कोलकाता से सामने आईं ये तस्वीरें