Amethi News: लापता ज्वेलर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
UP News: आकाश सोनी विसेशरगंज बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान के लिए घर से निकला. देर शाम तक घर नहीं लौटने से परिजनों की चिंता बढ़ गई. खोजबीन के बीज रविवार की सुबह ग्रामीणों को शव दिखाई दिया.
![Amethi News: लापता ज्वेलर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस Amethi missing youth dead body found under suspicious circumstances Police Innvstigation ANN Amethi News: लापता ज्वेलर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/48b349dd9b88eedfac7b1cdf1c9c6fbc1682392201374646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: अमेठी में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कल सुबह युवक दुकान के लिए घर से निकला था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रविवार को युवक का शव घर के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक ज्वेलरी शॉप चलाता था. कल सुबह दुकान के लिए निकला युवक रात भर घर नहीं पहुंचा. मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विसेशरगंज गांव का है.
युवक का शव बरामद
बड़गांव गांव निवासी आकाश सोनी पुत्र राम कुबेर सोनी विसेशरगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान चलाता था. आकाश कल दुकान जाने के लिए घर से निकला. देर शाम घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए. रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. लापता आकाश सोनी की तलाश में परिजन रात भर लगे रहे. रविवार की सुबह आकाश का शव विसेशरगंज बाजार में जीतलाल के घर के पास पड़ा था. शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. मृतक की पहचान आकाश सोनी के तौर पर हुई.
शनिवार से था लापता
शव बरामदगी की खबर परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. संग्रामपुर एसएचओ श्रीराम ने कहा कि युवक का शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बेटे का शव मिलने के बाद परिजन सदमे में हैं. परिजनों को गांव के लोग सांत्वना देने में जुटे हैं. पुलिस मामले का खुलासा जल्द से जल्द कर लेने की बात कह रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)