Amethi News: अमेठी में चलती ट्रेन में सीट पर बैठने के मामूली विवाद के बाद दबंगों ने प्लेटफार्म पर उतरते ही दूसरे पक्ष के तीन सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया. दबंगो के हमले में घायल एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे भाई का जगदीशपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.तीसरे भाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मृतक के परिजनों ने जीआरपी को तहरीर दी है. जबकि मृतक के शव को सिविल पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है
दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है. जहाँ मड़कियन का पुरवा रानीगंज थाना भाले सुलतान थान क्षेत्र के रहने वाले तीन सगे भाई तालिब पुत्र तौफीक उमर 20 वर्ष,तौसीफ पुत्र तौफीक उमर 24 वर्ष और तौसीफ पुत्र तौफीक उम्र 27 वर्ष बेगमपुरा एक्सप्रेस से लुधियाना से वापस अपने घर आ रहे थेट्रेन में ही सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद भाइयों ने अपने सगे संबंधियों को स्टेशन पर बुला लिया.

प्लेटफार्म पर दोनो पक्षों में विवाद
ट्रेन सुबह 9 बजे स्टेशन पर पहुँची तो प्लेटफार्म पर दोनो पक्षों में विवाद हो गए. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने तीनों भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया.दबंगो के हमले में तीनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई.घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुँची और तीनों घायलो को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुँचाया. जहां इलाज के दौरान तौहीद की मौत हो गई. जबकि तालिब को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.तौसीफ का जगदीशपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

क्या बोले एसएचओ धीरेंद्र यादव
घटना को लेकर जगदीशपुर एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों द्वारा सुल्तानपुर जीआरपी को तहरीर दी गई है. अन्य विधिक कार्रवाई जीआरपी द्वारा की जाएगी.


ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस: दो हफ्तों के लिए जेल से बाहर आएगा कुलदीप सिंह सेंगर, हाईकोर्ट ने दी जमानत