Rahul Gandhi Statement on Smriti Irani: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है. जिस पर अब अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस सांसद ने राहुल गाधी के बयान का समर्थन किया और कहा कि कुछ लोग उनके नाम का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, ये हमारे संस्कार नहीं हैं.


कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'राहुल जी मर्यादाओं का पालन करते हैं. उन्होंने सही बात की है और मैं भी अपने आपको उसी में शामिल करता हूं. कुछ लोग मेरे नाम से भी कर रहे थे, वो भी ठीक नहीं है. राजनीति में कोई हारता है तो कोई जीतता है लेकिन हमारे ये संस्कार नहीं हैं कि किसी के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग करें और करना भी नहीं चाहिए. किसी भी राजनेता को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.  


स्मृति ईरानी पर बोले केएल शर्मा
कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने इस बार लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हरा दिया है. जिसे कांग्रेस राहुल गांधी की हार के बदले के तौर पर देख रही है. अमेठी में चुनाव हारने के बाद से ही स्मृति ईरानी पर लगातार हमले किए जा रहे हैं और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास को खाली किया, जिसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर उन पर हमले शुरू हो गए. 



जानें- राहुल गांधी ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी का बचाव किया था और उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा इस्तेमाल नहीं करने की अपील की थी. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "जीवन में हार-जीत लगी रहती है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता को लेकर अपमानजनक भाषा का उपयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें." उन्होंने कहा, "लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं."


हालाकि बीजेपी को राहुल गांधी का ये बचाव अच्छा नहीं लगा. बीजेपी के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन पर कांग्रेस नेताओं को ‘भेड़ियों के झुंड’ की तरह उकसाने के बाद कपटपूर्ण संदेश देने का आरोप लगाया. 


'इस्लाम धर्म अपना क्यों नहीं लेते...' चंद्रशेखर आजाद के कांवड़ वाले बयान पर कांग्रेस नेता का पलटवार