वायनाड या रायबरेली? कौन सी सीट से सांसद रहेंगे राहुल गांधी! किशोरी लाल शर्मा ने बताई मन की बात
Rahul Gandhi, वायनाड या रायबरेली किस सीट से सांसद रहेंगे, इसको लेकर अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अपने मन की बात बताई है.
Rahul Gandhi News: उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा है कि यह सीट गांधी परिवार की अमानत है. किशोरी लाल शर्मा ने उस सवाल का जवाब भी दिया जिसमें उनसे पूछा गया था कि राहुल गांधी वायनाड या रायबरेली किस सीट से सांसद रहेंगे.
नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि अमेठी गांधी परिवार की 'अमानत' है. हम यह तय करेंगे कि अमानत में कोई खयानत न हो. किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि राजनीति में बदला नहीं होता. यह खेल भावना की तरह है, जीत और हार का अपना महत्व है.
यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी किस सीट से प्रतिनिधित्व करेंगे नवनिर्वाचित अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि यह फैसला उन्हें करना है. मैं चाहता हूं कि वे रायबरेली को अपने पास रखें.
शर्मा ने कहा कि "मैंने राहुल गांधी को सलाह नहीं दी है. ऐसा करने के लिए मेरा कद नहीं है. मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि वह रायबरेली से ही काम करते रहें. पार्टी जो भी भूमिका तय करेगी, मैं उसी पर काम करूंगा. मैंने 40 सालों में इसके बारे में नहीं सोचा, अब भी नहीं सोचूंगा. कांग्रेस ने अच्छा काम किया है, आगे भी अच्छा करेगी."
यूपी का वो एग्जिट पोल जो था हकीकत के सबसे करीब, पत्रकारों ने हर सीट का बताया था सही अनुमान