Amethi Murder: अमेठी में दलित शिक्षक सुशील कुमार और उसके परिवार की हत्या करने वाले आरोपी चंदन वर्मा की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गया. ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस उसे हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए ले जा रही थी. उसी समय उसने दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस की और फायरिंग करने की कोशिश की. 


यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को ही आरोपी चंदन वर्मा को नोएडा के जेवर टोल प्लाज़ा से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस देर शाम को पुलिस जब उसे सुनील और उसके परिवार की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तो उसने भागने की कोशिश की और दारोगा की पिस्टल छीन कर फायरिंग करने जा रहा था. तभी पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चला दी, इस मुठभेड़ में चंदन के दाहिने पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया.


पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
ये मुठभेड़ मोहनगंज थाने क्षेत्र में हुई. इस बारे में जानकारी देते हुए ASP हरेंद्र कुमार ने बताया कि चंदन वर्मा को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. अभियुक्त को इलाज के लिए तिलोई सीएचसी अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल, एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं एक कारतूस बरामद हुआ है. इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. चंदन पर अमेठी के अहोरवा भवानी में रहने वाले टीचर सुशील समेत उसके परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोप है. 



अमेठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा


इस बीच अमेठी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दावा किया जा रहा कि टीचर सुशील की पत्नी पूनम भारती और चंदन वर्मा के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध थे. इतना ही नहीं चंदन वर्मा के व्हाट्सऐप स्टेटस का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. 12 सितंबर को अपडेट किए गए स्टेटस में लिखा गया है- 5 लोग मरने जा रहे हैं. मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा. Whatsapp के स्क्रीनशॉट से यह बात सामने आई है कि चंदन वर्मा ने हत्याकांड से पहले ही इसकी प्लानिंग शुरू कर दी थी.  


पुलिस जांच में पता चला है कि पूनम भारती और चंदन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. चंदन अक्सर उससे मिलने घर पर आता था. दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात भी होती थी. पुलिस को मोबाइल फ़ोन से इसके सबूत भी मिले हैं. 


उत्तराखंड: 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 25 से 30 लोगों के मौत की संभावना