Amethi News: उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी में एक परिवार को चार सदस्यों की हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी , आजाद समाज पार्टी,कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती, आसपा (कांशीराम) चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर, कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा और सपा नेता आईपी सिंह ने इस मामले पर सरकार को घेरा है. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक. सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें.


नगीना सांसद ने लिखा कि अमेठी की घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नही बल्कि जंगलराज है. अमेठी जिले में पूरे परिवार की हत्या उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की असली तस्वीर है, कि सच क्या है और प्रचार क्या है. सच यह है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के जीवन की कोई गारंटी नही है, कल किसका नंबर होगा पता नही, और प्रचार यह है कि कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. घर में घुसकर सरकारी टीचर सुनील कुमार समेत पूरे परिवार [पत्नी पूनम भारती दो मासूम बेटियों दृष्टि (5) और मिकी (2)] की गोलीमार सामुहिक हत्या करने की घटना अति दुखद और दण्डनीय होने के साथ बता रही है कि दलितों की सुरक्षा दयनीय स्थिति में है और उनकी कहीं कोई सुनवाई नही होती क्योंकि अगर पुलिस-प्रशासन द्वारा पूनम भारती की डेढ़ महीना पहले खुद के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी की, शिकायत पर कार्यवाही की होती तो आज चार जान नही जाती. इस सामुहिक हत्याकांड के लिए पुलिस-प्रशासन की असंवेदनशीलता भी जिम्मेदार है.


उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी डीजीपी मामले को गंभीरता से ले और 48 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करें और साथ ही असंवेदनशील पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्यवाही करें, जिससे भविष्य में कोई अधिकारी ऐसी लापरवाही ना करे, अगर कार्यवाही में लापरवाही होती है तो मैं खुद अमेठी पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये, अमेठी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठूंगा.


सपा ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
इस घटना पर सपा नेता आईपी सिंह ने यूपी में राष्ट्रपति शासन की मांग की है. उन्होंने लिखा कि यूपी में राष्ट्रपति शासन लगे. महामहिम राष्ट्रपति जी उत्तर प्रदेश में चारों तरफ जंगलराज है. किसी की जान सुरक्षित नहीं है आज दिल दहला देने वाली घटना अमेठी में हुई है. ऐसी सूरत में यूपी में राष्ट्रपति शासन लगे. बंगाल को लेकर आप बहुत चिंतित थीं पर यहाँ SC OBC महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. लखनऊ में 4 गैंगरेप की घटना एक महीने में हुई है.


एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या पर अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, 'यह एक जघन्य अपराध है. मैं कल से मृतक के पिता के संपर्क में हूं. मैंने डीएम से बात की है और सभी कोणों को ध्यान में रखते हुए जांच करने को कहा है. अगर राज्य सरकार राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए खुद की सराहना करती है, तो ऐसे अपराध क्यों हो रहे हैं?.राहुल गांधी ने मुझे परिवार से मिलने के लिए कहा था और उनके निर्देश पर मैं कल से परिवार के संपर्क में हूं.'


इस मामले पर अमेठी के सीएमओ अंशुमान सिंह ने कहा कि 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुनील कुमार के पास से एक गोली और उनकी पत्नी पूनम के पास से दो गोलियां बरामद हुई हैं और दोनों बच्चों के शरीर पर बाहरी घाव हैं, जिससे पुष्टि होती है कि उनकी हत्या गोली लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है. पुलिस जांच शुरू करेगी.'