(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, युवती हत्याकांड मामले में अमेठी पुलिस का बड़ा खुलासा
UP News: अमेठी पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है.
Amethi News: अमेठी में एक सप्ताह पहले हुई युवती की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. घटना को अंजाम देने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा, बाइक और जले हुए मोबाइल फोन समेत मृतका का बैंक पासबुक बरामद किया. प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाने से नाराज प्रेमी ने ही गोलीमार कर अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा था.
दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ बड़गांव गांव की रहने वाली एक युवती का शव 26 जून को इसी थाना क्षेत्र के छाछा गांवके पास मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने भाई की तहरीर पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोलीमार कर हत्या की पुष्टि हुई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी. देर रात थाना प्रभारी ईश नारायण मिश्र और एसओजी प्रभारी अनूप सिंह विशेषरगंज बाजार में मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि युवती की हत्या का मुख्य आरोपी शंकर द्विवेदी उर्फ अविनाश द्विवेदी बगिया चौराहा के पास मौजूद है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में आरोपी शंकर उर्फ अविनाश ने बताया कि उसका और मृतका का पिछले 15 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के घर के सामने उसकी किराने की दुकान थी. कई साल पहले उसकी शादी हो गई लेकिन शादी के बाद उसका पति से विवाद हो गया जिसके बाद युवती अपने मायके आकर रहने लगी. मृतका द्वारा लगातार शंकर पर शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिसे लेकर दोनों में विवाद होता था. आरोपी शंकर ने प्रेमिका को समझाया कि उसकी शादी हो गई और दो बच्चे भी है लेकिन प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी थी.
26 जून को शंकर ने उसे अपनी बाइक पर बैठाया और छाछा पहुँचा जहाँ सुनसान स्थान देखकर अपने पास रखे तमंचे से गोली मार दी और अपने घर आ गया. जहाँ उसने तमंचा और मृतका के पास बुक को भूसे में छुपाते हुए मृतका के मोबाइल को जला दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मोटरसाइकिल, पासबुक,जला हुआ मोबाइल और तमंचा को बरामद कर लिया है. मामले का खुलासा एसपी अनूप सिंह ने पुलिस आफिस में किया है. मामले का खुलासा करने वाली संग्रामपुर पुलिस आउट एसओजी को एसपी ने 15 हजार रूपये का इनाम दिया है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, शहरों में जलजमाव की स्थिति, बढ़ी परेशानी