(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amethi Road Accident: अमेठी में तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत
Road Accident: अमेठी में 10 लोगों से भरी ई-रिक्शा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जबकि सात लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Amethi News: अमेठी (Amethi) में देर रात बड़ा सड़क हादसा सामने आया है जहां 10 लोगों से भरी ई-रिक्शा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जबकि महिला समेत सात लोगों का जिला अस्पताल सुल्तानपुर में इलाज चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि ये सभी प्रतापगढ़ दुर्गापूजा में धार्मिक झांकी का प्रदर्शन कर देर रात वापस सुल्तानपुर लौट रहे थे.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल यह मामला अयोध्या प्रयागराज हाइवे स्थित त्रिसुंडी का है जहां देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शे को टक्कर मार दी.हादसे में ई-रिक्शे पर सवार 10 लोगों में से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला समेत 7 लोग घायल हो गए.आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए सु्ल्तानपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है.वहीं मृतकों में सुल्तानपुर के पांचोपीरन के रहने वाले राजेन्द्र की ही पहचान हो सकी है. बाकी दोनो मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- National Games 2022: मेरठ की बेटी 36वें राष्ट्रीय खेल में करेगी यूपी की अगवानी, आज गुजरात में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
तीन लोगों की हुई मौत
वहीं घायलों में रोहित निषाद, लल्लू निषाद,शुभम निषाद,राजवंत निषाद, राधा सोनी सुल्तानपुर के रहने वाले हैं जबकि विपिन अम्बेडकर नगर कुसुम गोंडा जिले की बताई जा रही है. वहीं डॉक्टरों के अनुसार दो घायलों के फ्रैक्चर हुआ है अन्य पांच की हालत सामान्य बताई जा रही है. वहीं सुल्तानपुर के रहने वाले घायल युवक की माने तो वो सभी प्रतापगढ़ में आयोजित दुर्गापूजा में धार्मिक झांकी का प्रदर्शन कर देर रात वापस आ रहे थे तभी ट्रक ने टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें:- Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में 31 अक्टूबर तक वाराणसी की अदालत के फैसले पर रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया फैसला