Amethi Road Accident: अमेठी में दो तेज रफ्तार ट्रकों ने एक दूसरे को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
UP News: यूपी के अमेठी में तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में सड़क किनारे खडे़ एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Amethi News: अमेठी (Amethi) जिले के जायस थाना क्षेत्र के बहादुरपुर (Bahadurpur)के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में सड़क किनारे खडे़ एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ट्रकों की आपस में टक्कर के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर बगल की दुकान में घुस गया. जिसके बाद ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े एक शख्स की मौत हो गई.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
यह हादसा उस दौरान हुआ जब दो सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) जायस भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक जायस राकेश कुमार सिंह (Rakesh Kumar Singh) ने बताया कि थाना क्षेत्र बहादुरपुर (Bahadurpur) के पास तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे एक ट्रक का टायर फट गया.
घायलों को भर्ती कराया गया
राकेश कुमार सिंह ने बताया कि टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर बगल की दुकान में घुस गया. सिंह ने बताया कि इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े आसाराम (उम्र 32 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में ट्रक के चालक सहित तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जायस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:-
Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा