उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ पर एसपी अमेठी अनूप कुमार सिंह ने अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 'कल रात कांग्रेस जिला कार्यालय से हमें फोन आया कि कुछ लोगों ने बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं. घटना का संज्ञान लेते हुए. पुलिस बल को मौके पर भेजा गया...स्थिति को सामान्य किया गया.


सिंह ने कहा कि  सद्दाम हुसैन नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके वाहन में तोड़फोड़ की गई और उन पर पथराव किया गया, जिससे उनके सिर में चोट आई. .सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”



बता दें अमेठी में कांग्रेस पार्टी दफ्तर पर रविवार आधी रात के आसपास कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. उपद्रवियों ने बाहर खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की और हंगामा मचाने के बाद भाग गए. इस घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंगल पार्टी कार्यालय पहुंचे.


सीओ सिटी मयंक द्विवेदी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. द्विवेदी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.


उधर अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने कहा कि यह अमेठी की संस्कृति कभी नहीं रही. यहां कई लोकतांत्रिक चुनाव हुए हैं. लेकिन हम ऐसा पहली बार देख रहे हैं. ऐसे लोग जो चुनाव लड़ने आए हैं और ऐसी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं?हम इससे डरने वाले नहीं हैं. मैं असम में भी गया हूं जहां स्थिति बदतर थी. लेकिन मुझे लगता है कि यह उनका नुकसान होगा. यह अमेठी की संस्कृति नहीं है, लोगों को इसकी आदत नहीं है.