Amethi News: अमेठी में भीषण गर्मी का कहर बढ़ता ही का रहा है. तेज धूप की वजह से जहाँ लोगों का घरों ने निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं अब गर्मी से मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. गुरुवारा 30 मई की सुबह करीब 11 बजे दर्जनों लोगों के जत्थे के साथ प्रयागराज से पैदल बहराइच स्थित गाजी मियां के दरगाह जा रहे युवक की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है जिसके बाद परिजन मौके के लिये रवाना हो गए है.


दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के समसेरियन गांव के पास का है. जहां गुरुवार सुबह प्रयागराज के थाना सराय इनायत क्षेत्र के हनुमानगंज का रहने वाला 40 वर्षीय युवक अनवर पुत्र मुख्तार करीब 150 लोगों के जत्थे के साथ पैदल ही बहराइच के गाजी मियां दरगाह जा रहा था. सभी अभी समसेरियन गांव के पास पहुँचे ही थे कि तेज धूप के कारण अनवर तालाब किनारे छांव में बैठ गया जहाँ कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. साथ मे मौजूद लोगों ने जब देखा तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मृतक के बारे में जानकारी की और फोन से परिजनों से बात कर उसकी शिनाख्त करवाई. शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुला लिया है जिसके बाद परिजन मौके से लिये रवाना हो गए है.


प्रयागराज से पैदल जा रहा था बहराइच
मुसाफिरखाना एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि 150 से 200 लोगों के जत्थे के साथ युवक प्रयागराज से पैदल बहराइच जा रहा था जहाँ अचानक वो तालाब के पास रुक गया जहाँ उसकी मौत हो गई.मृतक के शरीर पर कही भी चोट के निशान नही मौजूद है.प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हीट स्ट्रोक से युवक की मौत हुई है.परिजनों को फोन पर सूचना दे दी गई है परिजन मौके से लिए रवाना हो गए है.


ये भी पढ़ें: Agra News: गर्मी से राहत के लिए भालुओं के लिए बनाए गए स्विमंग पुल, तरबूज और आइस कवर्स भी खा रहे भालू