Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में क्षेत्र के लोगों को मिलने वाली रेलवे की सुविधा में इजाफा हुआ है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी की मांग पर अब मां वैष्णो धाम तक चलने वाली ट्रेन का अमेठी जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा. वहीं वाराणसी से लखनऊ तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब कल सुबह से मुसाफिर खाना रेलवे स्टेशन पर रूकेगी.
केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद की मांग पर रेलवे मंत्रालय ने दोनों ट्रेनों के ठहराव पर मंजूरी दे दी है. जिससे गाड़ी संख्या 14611/12 गाजीपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन निहालगढ़ (जगदीशपुर) रेलवे स्टेशन पर रूकेगी. इस ट्रेन को यहां रोकने की मांग लंबे समय से चल रही थी.
सपा की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई आपात बैठक!
इसी तरह मुसाफिरखाना व आस-पास के गांवों के लोग भी काफी समय से 20401/02 वाराणसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे. अब यह ट्रेन मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर रूकेगी. दोनों ट्रेनों के ठहराव से यहां के लोगों को सुविधा होगी.
बड़ी संख्या में लोग जाते हैं दर्शन करने
दरअसल माता के दर्शन के लिए हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. गर्मियों में यहां श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाती है तो सर्दियों में अपेक्षाकृत कम लोग आते हैं. वहीं नवरात्र के समय यहां सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ होती है. हिंदू मान्यता के अनुसार वैष्णो देवी मंदिर शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिन्दू मंदिरों में से एक है. इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, वैष्णो देवी को सामान्यतः माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें-