Amethi News: जमीन के विवाद में अधेड़ की दर्दनाक हत्या, एसपी ने थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में जमीनी विवाद के चलते 57 वर्षीय अधेड़ की दबंगों ने निर्मम हत्या कर दी. इसके साथ ही परिजनों पर भी विपक्षियों ने हमला किया है.
UP News: अमेठी में दो दिन पूर्व हुए जमीनी विवाद में अधेड़ की हत्या के मामले में एसपी इलमारन ने थाना प्रभारी, सब इस्पेक्टर और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में मोहनगंज थाना प्रभारी बृजेश सिंह सब इंस्पेक्टर राजेश राजेश तिवारी और हल्का सिपाही मनोज को सस्पेंड किया है. पुलिस ने देर रात विवादित जमीन पर बने मकान को भी बुलडोजर से गिरवा दिया. दरअसल, यह पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव का है. जहां हौसिला प्रसाद यादव के पड़ोस के ही रहने वाले राजाराम यादव से आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था.
शुक्रवार की देर शाम हौसिला अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी लाठी डंडो और धारदार हथियार से लैस होकर पहुंचे विपक्षियों ने हमला कर दिया. चीख पुकार सुन हौसिला के परिजन मौके पर पहुंचे तो विपक्षियों ने उन पर भी हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
मौके पर हो गई 57 वर्षीय हौसिला प्रसाद की मौत
दबंगों के हमले में मौके पर ही 57 वर्षीय हौसिला प्रसाद यादव की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हौसिला की मौत से नाराज ग्रामीणों ने आरोपियों के घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी और घर के दरवाजे को भी तोड़ डाला. घटना की सूचना मिलते ही प्रसाशनिक अमले में हड़कप मच गया और सीओ अजय सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे जिसके बाद एसपी इलमारन जी ने मौके पर जाकर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई.
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि 15 दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में उसी विवादित जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए हौसिला और उनके परिजनों का ही 151 में चालान कर दिया था. जिससे ग्रामीणों में भी खासी नाराजगी थी. घटना के अगले दिन अयोध्या रेंज के डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह घटना स्थल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. परिजनों ने डीआईजी के सामने पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही की बात बताई. जिसके बाद डीआईजी ने पूरे मामले पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया.
पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश
देर शाम एसपी इलमारन ने थाना प्रभारी बृजेश सिंह, दरोगा राजेश तिवारी और सिपाही मनोज को सस्पेंड कर दिया. देर रात बड़ी संख्या में पुलिसबल की मौजूदगी में विवादित जमीन पर बने मकान को भी बुलडोजर से गिरवा दिया गया. मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय कर रहे है. वही पुलिस ने नामजद 6 आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है.