Amethi News: अमेठी (Amethi) में चार दिन पहले बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. साथ ही हत्या में शामिल एक युवती समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्यारों के पास से हत्या में प्रयुक्त हंसिया, चाकू, 15 हजार रुपए, आर्मी आश्रित दो कार्ड, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है. एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है.


दरअसल, यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बलभद्र गांव का है, जहां रहने वाली 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला माया देवी की 20 मार्च को दिनदहाड़े गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के लिए मुंशीगंज एसएचओ शिवाकांत पांडेय को निर्देशित किया. 


क्या है पूरा मामला?
एसपी का निर्देश मिलते ही हरकत में आई मुंशीगंज पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया. साथ ही सर्विलांस की मदद से हत्यारों की तलाश में जुट गई. देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भुसियावा तिराहे के पास से रोशन यादव, अंकुश यादव और विनय यादव को गिरफ्तार कर लिया जबकि पलक चतुर्वेदी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.


दरअसल, गांव की रहने वाली पलक चतुर्वेदी का गांव के ही रहने वाले अंकुश से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पलक अक्सर माया के घर जाती थी और खाना बनाने के साथ ही वहां रुक भी जाती थी. पलक के प्रेमी अंकुश ने मार्केट से काफी पैसा उधार ले रखा था जिसे वापस करने का उस पर दबाव पड़ रहा था. अंकुश ने जब पूरी बात पलक को बताई तो पलक ने कहा कि गांव के ही रहने वाले करुणाशंकर तिवारी के पास काफी पैसा है और उसके सभी बेटे नौकरी करते हैं. साथ ही बेटियों की शादी हो गई है. घर मे सिंर्फ करुणाशंकर और उनकी पत्नी माया देवी ही रहते है.


पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
योजना के मुताबिक पलक 19 मार्च की सुबह माया के घर पहुंची और उसे खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर सुला दिया, लेकिन उस दिन किसी कारण घटना नहीं हो सकी. प्लान के तहत 20 मार्च को पलक माया के पति करुणाशंकर तिवारी को दवा दिलाने शाहगढ़ बाजार ले गई.


इसके बाद इसी गांव के दूसरे पुरवे के रहने वाले अंकुश यादव, विनय यादव और रोशन यादव माया देवी के घर मे दोपहर करीब 12 बजे दाखिल हुए और चाकू से हमला कर दिया लेकिन चाकू टूट गया जिसके बाद साथ लाये हंसिये से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद हत्यारो ने पूरे घर की तलाशी ली आलमारी और बक्से को तोड़कर 32 हजार रुपए, मोबाइल फोन,आधार कार्ड सहित कई सामान लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए.


घटना का खुलासा करते हुए अमेठी एसपी ने कहा कि 20 मार्च को बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या हुई थी. बुजुर्ग महिला की हत्या गांव के चार लोगों ने पैसों के चक्कर मे की थी. हत्या में प्रयुक्त चाकू, हंसिया, 15 हजार रुपये समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है. मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी पर बरसे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, सदस्यता खत्म होने पर दी तीखी प्रतिक्रिया