अमेठी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की पीपरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अमेठी जिले के 50 हजार के ईनामी बदमाश और जौनपुर जिले के 25 हजार के ईनामी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और बाइक के साथ नगदी भी बरामद की है।


अमेठी के एसपी डॉक्टर ख्याति गर्ग ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए एसओ पीपरपुर रविंद्र सिंह और सर्विलांस टीम के प्रभारी देवेश सिंह एवं एसओ कमरौली संदीप कुमार ने तमन दत्त मिश्रा, नंदन सिंह, शाहरुख खान और विजय यादव ग्राम रामचंद्रपुर में सौरभ यादव के अर्धनिर्मित मकान से गिरफ्तार किया है।





  • एसपी ने बताया कि अभियुक्त तपन दत्त मिश्रा के कब्जे से एक पिस्टल  तीन अदद कारतूस 32 बोर और लूट के 65 सौ रुपए बरामद हुआ है। 

  • नंदन सिंह के कब्जे से एक पिस्टल  दो कारतूस 32 बोर बरामद हुए हैं।

  • शाहरुख खान और विजय यादव के के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ ।



इनका साथी सौरभ यादव निवासी रामचंद्र पुर थाना पीपरपुर मौके से भाग निकला है। बताया जा रहा है उक्त अपराधियों ने भदोही, प्रयागराज और जौनपुर में लूट व डकैती आदि की घटनाओं को अंजाम दिया है। इनके कब्जे से दो बाइक भी बरामद हुई है, जिनके कागजात मांगने पर वो नहीं दिखा सके। बदमाश पकड़े जाने के डर से नंबर प्लेट बदलकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।


यह भी पढ़ें:


शादी के दो महीने बाद दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी दुल्हन, ससुरालवालों ने गला घोंटकर की हत्या