Amethi Encounter News: अमेठी में ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है. देर रात पुलिस और बाइक सवार बदमाश में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में हत्या में वांछित चल रहे शातिर अपराधी मारूक के पैर में गोली लगी. जिसे इलाज के लिये फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. जहाँ उसका इलाज चल रहा है. बदमाश के पास से एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस एक खोखा और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है. 


दरअसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के नसीराबाद रोड स्थित लोहिया पुल के पास पुराने रास्ते पर पुलिस और बाइक सवार बदमाश की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश मारूक उर्फ राजा पुत्र महमूद अहमद निवासी पूरे हसन हरकरनपुर के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी. घायल बदमाश को इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बदमाश के पास से एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस एक खोखा और एक अपाचे बाइक बरामद हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कई दिनों से फरारा चल रहा था. वहीं उसके खिलाफ पहले से थाने में मुकदमें भी दर्ज है. 


क्या बोले तिलोई के सीओ अजय सिंह
मुठभेड़ को लेकर से जब सीओ तिलोई से पूछताछ की गई तो अजय सिंह ने कहा कि हत्या के आरोप में वांछित अपराधी मारूक अहमद उर्फ राजा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई थी. जिसे इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहाँ उसका इलाज चल रहा है. पूरे मामले पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बदमाश मारूक हत्या के मामले में वांछित था जो फरार चल रहा था.


ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर लूट का एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का इनाम था घोषित