अमेठी, एजेंसी। अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले माह सेवानिवृत फौजी अमानउल्ला की हत्या और उनके घर में लूटपाट की गुत्थी सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है।


पुलिस उपाधीक्षक मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश ने बताया कि कमरौली के थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सोनकर को पता चला कि इस घटना के आरोपी राजेश पासी व शिवबहादुर हसनगंज पुलिया के पास हैं। कड़ाई से पूछने पर अभियुक्तों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या और लूट की बात स्वीकार कर ली। डीएसपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर नहर से लूट की 10 अदद शटरिंग प्लेटें बरामद हुई। दोनों अभियुक्त्तों को जेल भेज दिया गया है।



गौरतलब है कि 28 जुलाई को कमरौली थानाक्षेत्र के गोडियन का पुरवा गांव में शनिवार रात सेना के सेवानिवृत कैप्टन अमानउल्ला की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गयी। अमानउल्ला के पुत्र इब्राहिम ने बताया था कि उसके पिता सड़क किनारे बने मकान में रहते थे। मां भी वहीं रहती थीं। रात को कुछ लोग आए। मां-पिता को रस्सी से बांध दिए और पिता अमानउल्ला के सर पर लाठी डंडो से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी थी।