(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amethi Road Accident : रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी 7 गाड़ियों को कंटेनर ने मारी टक्कर, 3 बच्चों की मौत, CM योगी ने जताया दुख
UP Accident News: अमेठी में एक भीषण सड़क हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. सीएम योगी ने भी इस घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की है.
Amethi Road Accident: यूपी के अमेठी में भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है. जहां सड़क पर मौत बनकर दौड़ी कंटेनर ने करीब 3 बजे बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी कई गाड़ियों को पीछे तेज टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि सात गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.जिसमे एक कार में बैठे चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीन बच्चों को मौत हो गई जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना को लेकर सीएम योगी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने अमेठी प्रशासन को घायलों के उचित इलाज का आदेश दिया है.
दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बीएचईएल के पास का है जहां आज सुबह करीब 3 बजे बीएचईएल गेट के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण कई गाड़ियां क्रासिंग पर खड़ी थी.इसी बीच लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार हुंडई कार,डीसीएम,पिकअप,थार समेत सात गाड़िया पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई.हादसे में हुंडई कार संख्या एमएच 45 एपी 9045 पर बैठे चार बच्चे 11 वर्षीय अदनान,13 वर्षीय फातिमा ,14 वर्षीय आफरीन और 8 वर्षीय फारिस गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में तीन की मौत जबकि एक घायल
हादसे के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं इलाज के दौरान अदनान,फातिमा और आफरीन निवासी नटॉली पारा बाजार थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर की मौत हो गई. जबकि फारिस का इलाज चल रहा है.घटना के बाद पुलिस में सभी गाड़ियों को क्रेन कि मदद से हटवाकर यातायात को चालू करवाया.घटना के बाद कंटेनर चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया.पूरे मामले पर कमरौली एसओ अभिनेष कुमार ने कहा कि कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया है.कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है.सभी शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढ़ें: महायोगी गोरखनाथ विवि के यूजी कोर्सो का प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, जानें कब होगी पीजी की परीक्षा