UP News: अमेठी में देर शाम भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है. तीनों मृतक मोहनगंज थाना क्षेत्र के शंकरगंज गांव के रहने वाले है जो शादी का कार्ड बांटकर घर वापस आ रहे थे.


दरअसल यह पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज रोड स्थित नौडाड गांव के पास का है जहां देर शाम तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ट्रक में सामने से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था की बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.


शादी की खुशियां मातम में बदली


मोहनगंज थाना क्षेत्र के शंकरगंज गांव के रहने वाले बनारसी लाल के बेटे किशन की शादी 17 नवंबर को थी. उसी के शादी का कार्ड बांटने किशन का भाई 30 वर्षीय अमित और उसी गांव का आकाश अपने एक अन्य रिश्तेदार राजकुमार के साथ कार्ड बांटकर अपने घर वापस आ रहे थे. तीनो अभी नौडाड गांव के पास पहुँचे ही थे तेज रफ्तार बाइक सामने से आरहे ट्रक से टकरा गई जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.


हादसे पर क्या बोली पुलिस


वहीं इस घटना को लेकर मुसाफिरखाना सीओ अतुल सिंह ने कहा कि नौडाड़ गांव के पास ट्रक और बाइक की आमने सामने टक्कर हुई थी. हादसे में घायल बाइक सवार तीनों युवकों को जगदीशपुर सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.


राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती