Amethi News: अमेठी में भीषण सड़क हादसे में छह की मौत, बोलेरो से बारातियों को लेकर लौट रहा था, अब जिंदगी की जंग लड़ रहा अनिल
अमेठी में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे छह लोगों की मौत हो गई है. बारातियों से भरी बोलेरो को ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. यहां जानें पूरी डिटेल.
Amethi News: यूपी के अमेठी में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो सवार 8 वर्षीय एक बच्चे समेत छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने सभी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
आठ वर्षीय बच्चे समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत
घटना की सूचना मिलते ही एसपी और एएसपी कई थानों की फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाबूगंज सगरा आश्रम के पास का है जहां रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र से वापस आ रही बारातियों से भरी बोलेरो को ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बोलेरो सवार 8 वर्षीय एक बच्चे समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानें कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि अमेठी थाना क्षेत्र के पूरे गणेश लाल भरेथा गांव का रहने वाला युवक अनिल अपनी बोलेरो लेकर अपनी ससुराल मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भुसियाएं गांव गया था. जहां से वह सभी को बैठाकर रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित किसी गांव में बारात गया था. देर रात करीब 11:20 बजे अनिल सभी को लेकर वापस आ रहा था इसी बीच टाण्डा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाबूगंज सगरा आश्रम के पास ये हादसा हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
घायलों में शामिल बोलेरो चालक अनिल, लवकुश, मुकेश और अनुज को डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. मृतकों में कल्लू, उनका लड़का, कृष्ण कुमार सिंह समेत 6 शामिल हैं.
वहीं भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है जिसमें नसीराबाद क्षेत्र से बरात से वापस आ रहे बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई है हादसे में बोलेरो सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हुई है जबकि 4 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन सभी की स्थिति नाजुक होने के चलते सभी को लखनऊ रेफर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: यूपी में बीजेपी को इस महीने के अंत तक मिल सकता है नया चीफ, इन नामों की हो रही चर्चा