Road Accident in Amethi: अमेठी के भाले सुल्तान थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. देर रात लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow Varanasi Highway) पर तेज रफ्तार कार जंगली सुअर से टकरा गई. जंगली सुअर से टक्कर के बाद कार पलट गई. हादसे में कार सवार पांच महिलाओं समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में एक ही परिवार के लोग लखनऊ से सुल्तानपुर वापस जा रहे थे. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया.
कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा
इलाज के लिए सभी घायल जिला अस्पताल सुल्तानपुर में भर्ती कराए गए. बुधवार की सुबह एक महिला समेत तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. सभी मृतक सुल्तानपुर देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार के रहने वाले थे. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक हादसे पर संवेदना व्यक्त की है. मुसाफिरखाना सीओ गौरव सिंह ने कहा कि देर रात भाले सुल्तान थाना क्षेत्र में हादसा हुआ था. तेज रफ्तार कार जंगली सुअर से टकराई थी.
इलाज के दौरान तीन लोगों ने तोड़ा दम
हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए आठों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया. बुधवार की सुबह तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरनेवालों में एक महिला भी शामिल है. बाकी पांच घायलों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बता दें कि उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. दोपहर तक सूरज की रोशनी लोगों को नसीब नहीं हो रही है. विजिलिबिटी कम होने से गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही हैं. ऐसे में जरा सी लापरवाही सड़क हादसे का कारण बन सकती है.
Jaunpur News: 19 साल पुराने विस्फोट मामले में आया अदालत का फैसला, श्रमजीवी ट्रेन में हुआ था धमाका