Amethi News: अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में शोभायात्रा के दौरान करंट लगने से नौ बच्‍चे गंभीर रूप से झुलस गये जिनमें से एक को नाजुक हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्येक बच्चे को 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है. 


अपर पु‍लिस अधीक्षक लल्‍लन सिंह ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुरई का पुरवा गांव में शिव मंदिर में भंडारे का कार्यक्रम था और शोभायात्रा निकाली गई थी. उन्होंने बताया कि इस दौरान डीजे सिस्टम ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से छू गया जिससे करंट लगने से नौ बच्चे झुलस गए.


15 साल से कम उम्र के हैं बच्चे
अपर पु‍लिस अधीक्षक ने बताया कि सभी घायल बच्चों को गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से नंदन सिंह (15) को हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि बाकी आठ बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और सभी बच्चों की आयु नौ से 15 वर्ष के बीच है.


समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज अमेठी में शोभायात्रा के दौरान हुये हादसे में करंट लगने से घायल हुए बच्चों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाए और 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की तुरंत घोषणा की जाए.’’


Ram Mandir Inauguration Guest: प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे 8 हजार मेहमान, दिखे नेता, उद्योगपति, फिल्म स्टार, खिलाड़ी, जज और संत, पढ़ें पूरी लिस्ट


अजय राय की प्रतिक्रिया
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'अमेठी के शिव मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शोभा यात्रा में 9 लोग गम्भीर रूप से झुलसने की सूचना हृदयविदारक है. बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि पीड़ितों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें.'


पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की है. तब बच्चे डीजे पर बैठकर घर वापस जा रहे थे और उसी वक्त 11 हजार वोल्ट के संपर्क में आ गए थे.