Amethi: इंदिरा गांधी ने 1983 में किया था शिलान्यास, अब तक संजय गांधी अस्पताल में नहीं बन पाया मेडिकल कॉलेज
Amethi Medical College: अमेठी में संजय गांधी अस्पताल ने जमीन की लीज यह कहते हुए बढ़वाई थी कि वहां मेडिकल कॉलेज तीन साल के भीतर बना दिया जाएगा लेकिन यह काम अब तक शुरू नहीं हुआ है.
Amethi News: अमेठी के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. लीज पर ली गई 61 बीघा जमीन पर यह काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. तीन दिन पहले दिशा की बैठक में सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी इस मुद्दे को उठाया था और सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए थे. बता दें कि इस कॉलेज का शिलान्यास 1983 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने किया था. उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कॉलेज की लीज खत्म करने की मांग की है.
संजय गांधी अस्पताल में मरीजों के लिए 100 बेड हैं लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर खर्च निजी अस्पताल से ज्यादा आता है और आयुष्मान योजना का लाभ भी यहां नहीं मिलता. स्थानीय लोग यहां मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग कर रहे हैं. 80 के दशक में राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुंशीगंज चौराहे के पास 61 बीघा जमीन मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए दी गई थी. 2012 में अमेठी प्रशासन द्वारा सशर्त तीन साल के अंदर मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए लीज बढ़ाई गई. 2015 के बाद से अमेठी प्रसाशन द्वारा हर साल इसका रिनुअल किया जाता रहा.
3 साल की जगह हो गए 10 साल पर नहीं बन सका कॉलेज
11 मार्च को अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आई सांसद स्मृति ईरानी ने अधिकरियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. अस्पताल में एक साल पहले आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद एक व्यक्ति की मौत का मुद्दा उठाया और अमेठी सीएमओ से जवाब मांगा कि आखिर इतने सालों बाद भी लीज पर ली गई जमीन पर मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बना. उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि जब हम लोग छोटे थे तब से सुना जा रहा था कि इस जगह पर मेडिकल कॉलेज बनेगा, बाद में पता चला कि यह जमीन 30 वर्ष के लिए मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए लीज पर दी गई है. कई साल बाद संजय गांधी अस्पताल प्रशासन ने अमेठी प्रशासन को एफिडेविट दिया और कहा कि तीन साल में हम अपना मेडिकल कॉलेज बना लेंगे. 3 साल की जगह 10 साल हो गए लेकिन अभी तक मेडिकल कॉलेज नहीं बन सका.
ये भी पढे़ं-