Amethi Saras News: अमेठी से लाए गए सारस पक्षी के गायब होने पर सियासी घमासान शुरू हो गया था. रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार से पक्षी के गायब होने की सूचना जैसे ही मिली तो राजनीति में भी चर्चा होने लगी. वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को इस मामले को लेकर घेरने की कोशिश की. इसके साथ ही वन अधिकारियों ने दावा किया कि सारस पक्षी गांव के किनारे था एक व्यक्ति ने पकड़ कर उसे पुनः विभाग को सौंप दिया है. पक्षी पूरी तरह सुरक्षित है, फिलहाल सियासी घमासान अभी भी जारी है.


अमेठी के आरिफ के घर से सारस पक्षी को लाकर समसपुर पक्षी विहार रखा गया. जहां उसे गायब होने की सूचना मिलते ही सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी को घेरने का प्रयास किया. यह मामला काफी गर्माने पर पक्षी विहार के अधिकारियों ने खंडन करते हुए बताया कि सारस पक्षी विचरण करते हुए गांव के पास पहुंच गया था. इसकी सूचना पर पहुंची टीम ने उसे पुनः रेंज में लाकर छोड़ दिया. अभी भी वह रेंज में रहकर अपने साथियों के साथ विचरण कर रहा है. टीम उसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.


वन विभाग के अधिकारियों को वापस किया सारस


वहीं सलोन थाने में तैनात होमगार्ड सतीश कुमार के मुताबिक बिसैया गांव पक्षी विहार के सीमा से जुड़ा हुआ है. गांव के बाहर सारस पक्षी के होने की परिजनों ने सूचना दी. मैं रास्ते से वापस आया और पक्षी को अपने घर पर रखा, उसे खिलाया पिलाया फिर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर उन्हें सुपुर्द कर दिया. सारस पक्षी के लाने, ले जाने और मिलने तक काफी सियासी गरमाहट पैदा हो चुकी थी. हालांकि क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव की मानें तो पक्षी विहार काफी दूरी तक है और इसमें पक्षी अपने मन से विचरण करते हैं.


अमेठी से लाया गया पक्षी चूंकि घर में रह रहा था, इसलिए वह गांव के किनारे पहुंच गया और एक परिवार के लोगों ने उसे पकड़कर हमारी टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने सुरक्षित उसे लाकर पुनः रेंज में डाल दिया. जो अपने साथियों के साथ विचरण कर रहा है. कुल प्रभाग में 72 सारस पक्षी हैं. अभी भी उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.


वन विभाग की टीम कर रही है मॉनिटरिंग 


क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि सारस कल सुबह 9 बजे यहां से निकला. हमारी टीम मॉनीटरिंग पर लगी हुई थी, गांव वालों को हम लोगों ने जागरुक किया कि एक सारस नया आया है थोड़ा सा उसके पैरों में दिक्कत है कहीं देखा जाए तो तुरंत हमारी टीम को बताया जाए. फिर शाम के समय हम लोगों को खबर मिली कि सारस वहां देखा गया है, फिर उसे लाकर हम लोगों ने रात में अपने यहां रखा उसके बाद सुबह से वो यहीं विचरण कर रहा है. बाकी जो 5-6 सारस बैठे हैं उनके साथ ही है और हमारी टीम मॉनिटरिंग कर रही है.


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने जान को खतरा बताया तो भड़के शिवपाल यादव, लगाया गंभीर आरोप