Amethi News Today: उत्तर प्रदेश के अमेठी में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां जान जोखिम में डालकर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं. हालिया दिनों हुई बारिश के बाद प्राथमिक विद्यालय चारों तरफ पानी से घिर गया है.


इसकी वजह से बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए घुटनों तक पानी में घुसकर जाना पड़ता है. यहां पर बच्चों को जहरीले जीव जंतुओं से भी खतरा है. इसके अलावा स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन हमेशा हादसे को दावत दे रही है. 


दरअसल, यह पूरा मामला अमेठी के जामो ब्लॉक के बरेहटी गांव का है. यहां पर हालिया दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद प्राथमिक विद्यालय टापू में तब्दील हो गया. स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को पानी में घुसकर आना जाना पड़ता है. इसकी वजह से बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 


शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
इस पानी और आसपास में कई प्रकार जहरीले जीव जंतु भी है, इससे भी किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. स्कूल के ऊपर से हाई वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन गुजर रही है, जो कभी भी हादसों का कारण बन सकती है. 


इस मामले में कार्रवाई को लेकर विद्यालय प्रशासन बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भी लिखा. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और स्थिति जस की तस बनी हुई है. 


प्रशासन ने दी ये सफाई
इस संबंध में बीएसए संजय तिवारी ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से विद्यालय में जल भराव हुआ है. यह स्कूल थोड़ा नीचे है और बगल में ही तालाब है, जिससे पानी जमा हो गया है.


उन्होंने कहा कि बीडीओ और एडीओ पंचायत को सूचना दी गई है, बीईओ को भी लगाया गया है. जल्द ही पानी की निकासी करवा दी जाएगी. आज भी विद्यालय में अध्ययन- अध्यापन का काम हुआ है और विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी बना. 


(अमेठी से अखिलेश माही की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड भ्रमण पर 14 अक्टूबर को निकलेगी पवित्र छड़ी यात्रा, CM धामी होंगे शामिल