Amethi News: अमेठी में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से आहत एक दलित महिला गांव की कई अन्य महिलाओं के साथ एसडीएम ऑफिस के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गई. महिला का आरोप था कि उसके घर जाने के लिए पक्का रास्ता बना है. लेकिन गांव के ही एक दबंग द्वारा उस पर कब्जा कर लिया गया है. उसे आने-जाने नही दिया जा रहा है. फिलहाल दलित महिला के आमरण अनशन पर बैठने के बाद एसडीएम ने टीम का गठन कर मामले की जांच के लिए टीम को गांव भेज दिया है.


दरअसल यह पूरा मामला अमेठी तहसील क्षेत्र के करनाईपुर तिवारीपुर गांव का है. जहां गांव की रहने वाली एक दलित महिला सुधा कोरी गांव की कई अन्य महिलाओं के साथ आज तहसील पहुंची और एसडीएम ऑफिस के बाहर हाथ में पोस्टर बैनर लेकर आमरण अनशन पर बैठ गई. महिला सुधा का आरोप था कि गाटा संख्या 461 में गैर मुमकिन खाते में ग्राम पंचायत द्वारा पक्की सड़क ठेंगहा करनाईपुर मार्ग से साधु बाबा स्थान तक बनवाया गया है.इसी रास्ते पर गांव के एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया और मुझे उसे सड़क से ना तो आने दिया जा रहा हूं न ही जाने दिया जा रहा है.


क्या बोले एसडीएम आशीष सिंह
पूरे मामले पर अमेठी एसडीएम आशीष सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर एक टीम का गठन किया गया है और टीम को मौके पर भेजा गया है टीम द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जाएगी उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. वहीं महिला का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत मैंने अधिकारियों से की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.अधिकारी मेरी आवाज सुनने को तैयार नहीं है. इसलिए आज मैं आमरण अनशन पर बैठी हूं.


ये भी पढ़ें: UP News: एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, अब आसान होगी निगरानी प्रक्रिया