Amethi: संपत्ति के लालच में बेटे ने कुदाल से काटकर की पिता की निर्मम हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Amethi Police: घटना के पीछे वजह यह थी कि बुजुर्ग मथुरा प्रसाद के बेटे शिव प्रसाद को यह अंदेशा था कि उनके पिता अपनी जमीन बेटी के नाम कर देगें और घर किसी गैर के हाथों बेच देंगे.
Amethi News: यूपी के अमेठी (Amethi) में तीन दिन पहले बुजुर्ग की निर्मम हत्या उसके बेटे ने इसलिए कर दी क्योंकि उसे आशंका थी कि पिता घर बेच देगें. इसी के अंदेशे में बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर बेटे ने अपने ही हाथों पिता की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस की जांच में कोई गैर नहीं बल्कि बुजुर्ग मथुरा प्रसाद का बेटा ही आरोपी निकला. अब पुलिस ने आरोपी बेटे को पिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
दरअसल, ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 कटरा लालगंज का है. जहां पर 22 मार्च को इसी वार्ड के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग मथुरा प्रसाद का घर के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ शव मिला था. मौके पर पहुंचे अमेठी एसपी इलामारन जी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी लगाया. तीन दिनों तक चली जांच के बाद पुलिस ने आखिरकार घटना का खुलासा कर दिया.
आज इस घटना का खुलासा किया गया
आज जब पुलिस ने घटना का खुलासा किया तो सच चौका देने वाला था. बुजुर्ग मथुरा प्रसाद की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके सगे बेटे शिव प्रसाद ने की थी. घटना के पीछे वजह यह थी कि बुजुर्ग मथुरा प्रसाद के बेटे शिव प्रसाद को यह अंदेशा था कि उनके पिता मथुरा प्रसाद अपनी जमीन बेटी के नाम कर देगें और घर किसी गैर के हाथों बेच देंगे. इस अंदेशे से लालच में आकर मथुरा प्रसाद के बेटे ने उनकी हत्या कर दी. आज पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद हुए हैं.
Yogi 2.0: सीएम योगी बोले- अब माफियाओं से नहीं महोत्सव से है यूपी की पहचान, रोजगार पर किया बड़ा दावा
वहीं मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मथुरा प्रसाद वर्मा की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 22 मार्च को हत्या कर दी गई थी. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कई टीमों का गठन कर आज इस घटना का खुलासा किया गया है. मृतक के पुत्र शिव प्रसाद द्वारा ही मथुरा प्रसाद की हत्या की गई. शिव प्रसाद ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता संपत्ति उसकी बहन के नाम करना चाहते थे और घर भी किसी गैर को बेचना चाहते थे इसी कारण से उसने अपने पिता की हत्या कर दी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.