Amethi News: अमेठी में सपा नेता गुंजन सिंह की गुंडई का मामला सामने आया है, जहां एक दलित के कच्चे मकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया. इस घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने तत्काल इस मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई. 


बुलडोजर से दलित का घर गिराने का आरोप


दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सराय राजशाह गांव का है. जहाँ के रहने वाले दयाराम कोरी ने एसडीएम अमेठी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव की रहने वाली सपा नेता गुंजन सिंह और उनके करीबी ने उसके कच्चे मकान को जेसीबी से गिरवा दिया है. इस शिकायत के बाद एसडीएम ने तत्काल अमेठी के एसएचओ को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा. इस मामले में एसडीएम का आदेश मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत करवाले हुए वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. 


पीड़ित ने सपा नेता पर लगाया आरोप
अमेठी सीओ मनोज यादव ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता दयाराम कोरी ने आरोप लगाया था कि गुंजन सिंह और उनके ड्राइवर दीपक सोनी द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किया गया है. इस संबंध में इनके भाई जियालाल कोरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम चार भाई है और चारों में जमीन का बंटवारा हो चुका है. हम अपनी जमीन दीपक सोनी को बेच चुके है. बेचने के बाद दीपक सोनी जमीन पर साफ सफाई करवा रहे थे।इसी साफ सफाई के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों का शांत कराया गया. 


सपा नेता का आरोपों से इनकार
इस बारे में जब सपा नेता गुंजन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके साथ रहने वाले दीपक सोनी ने उस जमीन का चार दिन पहले एग्रीमेंट कराया था. आज वो उसी जमीन पर साफ सफाई करवा रहा था. जिसके बाद दयाराम का परिवार मौके पर आ गया और कहासुनी होने लगी. कहासुनी होते देख मैं भी मौके पर पहुँची और गांव की होने के नाते मैंने मामले को शांत करवा दिया. इस पूरे मामले से मेरा कोई लेना देना नही है.


पीड़ित के भाई ने कही ये बात
शिकायतकर्ता के छोटे भाई का हम चारों भाईयों में जमीन का बंटवारा हो चुका है. मैंने अपनी जमीन के हिस्से को एक लाख रुपये मे दीपक सोनी को बेच दिया, जिसमें से हमें 90 रुपये मिल चुके हैं और 10 हजार रुपये बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने गुंजन सिंह पर लग रहे आरोपों को भी गलत बताया वहीं दूसरी तरफ दयाराम का आरोप है कि उनकी तीन बिस्वा जमीन है. जिसे गुंजन सिंह कब्जा कर रही है. इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली में की है. उन लोगों ने मेरे नीम के पेड़ को भी काट दिया और जब वो दूसरा पेड़ काट रहे थे तभी पुलिस वहां आ गई और वहां से पेड़ काटने के सामान ले गई. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 'संपत्तियों को ध्वस्त कर हो रहा सत्ता की ताकत का दुरुपयोग', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर आरोप


Gorakhpur Triple Murder Case: मां, बाप और बेटी को मारने के आरोपी ने की हिरासत में भागने की कोशिश, अब हुआ ये अंजाम