Amethi News: अमेठी में सपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, अखिलेश यादव ने उठाया ये कदम
UP News: अमेठी में सपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के पांच दिन बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से परिजनों में आक्रोश है.
Amethi News: अमेठी में सपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के पांच दिन बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से जहां परिजनों में आक्रोश है तो वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा एमएलसी राजपाल कश्यप के नेतृत्व में पांच सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कोहरा गांव का है जहां दो फरवरी की शाम बाजार से घर आते समय गांव की पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे आलोक पाल और प्रशांत पाल की दबंगों ने चुनावी रंजिश में बीच सड़क लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान आलोक पाल की मौत हो गई, जबकि छोटे बेटे का इलाज चल रहा था.
परिजनों में इस बात से काफी आक्रोश
घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी घटना में शामिल एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ, जिससे परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजनों की मांग है कि नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराया जाए. मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए और परिवार के तीन सदस्यों को शस्त्र लाइसेंस के साथ ही एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए. पूरे मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाई जाए.
सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने कही ये बात
सपा एमएलसी राजपाल कश्यप का कहना है कि बीजेपी की हार और हताशा ने ही हमारे बूथ अद्यक्ष आलोक पाल की हत्या करवा दी क्योंकि बीजेपी के सत्ता संरक्षित लोगों ने हमारे बूथ अद्यक्ष को लालच दिया. लेकिन जब वो नहीं झुका तो उसकी हत्या कर दी गई. सबसे ज्यादा यहां वोट समाजवादी को पड़ गए इससे हताश होकर उसकी हत्या कर दी गई. सपा हर जगह लड़ी है और सपा ही जीतेगी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिनिधि मंडल को यहां भेजा है और हमारी मांग है कि जो भी दोषी हो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए. परिवार के सदस्य को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए और परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए. उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. हत्या के बाद से अभी तक पुलिस यहां नहीं आई. जिस तरह से सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही वो बीजेपी की हताशा और निराशा बता रही है कि समाजवादी पार्टी की पूर्ण और बहुमत की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनने जा रही है. सत्ता के दबाव में पुलिस काम कर रही है लेकिन सपा इनकी लड़ाई लड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
Exit Poll को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा दावा, सपा-RLD गठबंधन पर कही ये बड़ी बात