Amethi Crime: एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. तो वहीं अमेठी में किशोरी के हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां घर मे घुसकर दबंगो ने किशोरी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल किशोरी को लेकर परिजन सीएचसी पहुचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिता की शिकायत पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के थाने से महज कुछ दूर पर स्थित बैंक आफ बडौदा के पास का है, जहां के रहने वाले जितेंद्र शुक्ला कल शाम बगल में स्थित बैंक में थे. इसी बीच उनका भतीजा मौके पर पहुंचा और बताया कि मकान के दूसरे तल पर स्थित कमरे में आग लगी है. भतीजे के बताते ही जितेंद्र घर पहुंचे, तो देखा कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिक बेटी जल रही है और कई लोग घर के पीछे से कूदकर भाग रहे हैं.
घटना में प्रधान भी नामजद
आनन फानन में जितेंद्र अपनी बेटी को लेकर बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ आसपास की कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. देर रात तक परिजनों और पुलिस में विवाद होता रहा. पिता की शिकायत पर बाजार शुकुल थाने में फैजान पुत्र हमीद,प्रिंस पल पुत्र राम प्रसाद,जावेद अहमद पुत्र जहीर अहमद,राम बहादुर यादव पुत्र रामबरन,गुफरान पुत्र हमीद समेत तीन अन्य के खिलाफ धारा 302 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं पूरे मामले पर एसओ अविनाश चौहान ने बताया कि की पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ किया जाएगा. घटना में धनेशा राजपूत गांव के ग्राम प्रधान राम बहादुर यादव भी नामजद आरोपी बनाए गए है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'अजय राय बीजेपी से प्रतिनियुक्ति पर कांग्रेस में आए हैं', सपा का वार, फिर बढ़ेगी तकरार?