Amethi News: अमेठी में लेदर क्लस्टर कारखाना बनकर तैयार, 600 लोगों को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर में पहली लेदर फैक्ट्री बनकर तैयार हो गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जल्द इसका उद्घाटन कर सकती हैं.
UP News: अमेठी जिला (Amethi District) के जगदीशपुर (Jagdishpur) स्थित यूपीएसआईडीसी (UPSIDC) में प्रदेश का पहला लेदर क्लस्टर कारखाना (Leather Cluster Factory) बनकर तैयार हो चुका है. करीब पांच करोड़ की लागत से लगाए गए कारखाने में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. इस कारखाने में सैंडल, जैकेट, हैंडबैग और पर्स समेत कई चीजें बनाई जाएंगी. भारत सरकार की लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय के स्फूर्ति योजना के तहत बनाए गए कारखाने का उद्घाटन जल्द ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कर सकती हैं. बता दें कि अमेठी स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है.
इन चार ब्लॉक के युवाओं को भी मिलेगा रोजगार
इस कारखाने से जगदीशपुर सहित आसपास के चार ब्लॉक के लोगों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा. इस कारखाने के संचालन के बाद जगदीशपुर के साथ ही ब्लॉक क्षेत्र बाजारशुक्ल, जायस, जामो व गौरीगंज के युवाओं को भी मौका दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि कलस्टर स्थापित कर कामगारों को नए उत्पादों, डिजाइन और बेहतर पैकेजिंग के लिए प्रशिक्षित दिया जाएगा ताकि उत्पादों की गुणवत्ता में वृद्धि हो सके. प्रशिक्षण के दौरान कामगारों को उच्च गुणवत्ता के जूते, चप्पल, जैकेट, हैंडबैग और पर्स बनाना सिखाया जाएगा.
सामान बेचने के लिए देश के बाहर की कंपनियों से भी करार
बताया जा रहा है कि उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग एवं बिक्री की व्यवस्था की जाएगी ताकि कामगारों की आय बढ़ाई जा सके. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इच्छुक कामगारों को इसी इकाई में काम करने का मौका दिया जाएगा. यहां बने लेदर के उत्पादों को बेचने के लिए देश-विदेश की कंपनियों के साथ समझौता किया गया है. भारत में लखनऊ, दिल्ली और चेन्नई की कंपनियों से करार किया गया है जबकि देश से बाहर थाइलैंड और मलेशिया की बड़ी कंपनियों से समझौता किया जा चुका है. कारखाने के निदेशक इंजीनियर संजय सिंह ने बताया कि जिस क्षेत्र में पुराने लोग काम कर रहे हैं उन्हें नई मशीनें देकर नए तरीके से काम करना सिखाया जाएगा. इस कारखाने में 625 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें -