Amethi News: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गौरीगंज (Gauriganj) से विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) से मुलाकात के बाद सियासत गर्म हो गई है. दरअसल, मंत्री स्मृति ईरानी सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के भतीजे की शादी के बाद नव युगल जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंची. इसी के साथ ही उन्होंने पूरे परिवार से मुलाकात भी की. यही वजह है कि इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 


बता दें कि शनिवार की देर शाम अमेठी सांसद स्मृति ईरानी समाजवादी पार्टी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह के घर पहुंची. इसके बाद गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस मुलाकात को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. मेरे परिवार में शादी हुई थी और हमारे क्षेत्र की सांसद ने हमारे घर आकर नव युगल जोड़े को आशीर्वाद दिया है. ये परंपरा है.



मुलाकात के बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कही ये बात
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) ने आगे कहा कि हर चीज को दलीय भावना से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. मैं भी बीजेपी और दूसरे अन्य दलों के नेताओं के यहां जाता हूं और उनके कार्यक्रमों में शामिल होता हूं. इसलिए इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के घर पहुंचने के बाद राजनीति गर्म हो गई है. बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने दावा किया था कि अमेठी में हारा हुआ सांसद भी वीआईपी है और जीता हुआ सांसद भी वीआईपी है. यही वजह है कि इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें तेज होती दिखाई दे रही हैं.


यह भी पढ़ें:-


Bulldozer Model: बुलडोजर के सहारे 2024 की सियासी पिच तैयार कर रही BJP, जानें- क्या है CM योगी आदित्यनाथ की रणनीति