Loksabha Election 2024:अमेठी पर अजय राय ने फिर किया बड़ा दावा, बोले- स्मृति ईरानी की जमानत हो जाएगी जब्त, राहुल गांधी...
Amethi News: उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी की जमानत जब्त होने वाली है और राहुल गांधी अगले साल देश के पीएम बनेंगे.
![Loksabha Election 2024:अमेठी पर अजय राय ने फिर किया बड़ा दावा, बोले- स्मृति ईरानी की जमानत हो जाएगी जब्त, राहुल गांधी... Amethi UP Congress President Ajay Rai claim that Rahul Gandhi will become PM in loksabha Election 2024 Loksabha Election 2024:अमेठी पर अजय राय ने फिर किया बड़ा दावा, बोले- स्मृति ईरानी की जमानत हो जाएगी जब्त, राहुल गांधी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/2e525ff600f34cfa402537df47d8a7291694048523286369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Loksabha Election 2024: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को दावा किया कि अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी की अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर जमानत जब्त हो जाएगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. बता दें कि ईरानी ने 2019 के आम चुनाव में गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को हराकर बड़ा उलटफेर किया था.
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि 'केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अमेठी में जमानत जब्त होने वाली है.' उन्होंने कहा, '2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे देश में शानदार प्रदर्शन करेगी. आप देखेंगे कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.'
यहां जन्माष्टमी उत्सव में भाग लेने आए राय ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पहले यह देखने की जरूरत है कि उसके अपने मंत्री के घर पर क्या हो रहा है. उनका इशारा पिछले हफ्ते लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर 30 वर्ष के एक व्यक्ति की हत्या ओर था.
अमेठी और रायबरेली को भूल जाए बीजेपी
उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के बारे में भूल जाना चाहिए, अमेठी और रायबरेली के बारे में भी भूल जाना चाहिए. उन्होंने अमेठी और रायबरेली की जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह हमेशा गांधी परिवार के साथ खड़े रहे हैं और हमेशा गांधी परिवार के साथ खड़े रहेंगे.'
रायबरेली के लोग गांधी परिवार के साथ
अजय राय ने कहा कि 'बीजेपी को देखना चाहिए कि उसके अपने मंत्री कौशल किशोर के घर पर क्या हो रहा है. वहां जुआ चल रहा है और एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है.' इस बात पर जोर देते हुए कि रायबरेली के लोगों के साथ गांधी के पारिवारिक संबंध हैं, राय ने कहा कि 'हमारी नेता सोनिया गांधी यहां से सांसद हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उनके क्षेत्र में आया हूं और उनके कार्यकर्ताओं से मिलने का मौका मिला है. पार्टी की भविष्य की योजनाओं पर हम लोगों ने चर्चा की.” ‘इंडिया’ और 'भारत' संबंधी विवाद पर राय ने कहा कि 'विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ होने सेबीजेपी परेशान हैं.'
इसे भी पढ़ें:
CM Yogi Delhi Visit: दिल्ली में पीएम मोदी से मिले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, जानें क्या कुछ कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)