Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली हैं. यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव के बाहर खंडहर में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री (Illegal arms factory) का भंडाफोड़ किया है. मौके पर पुलिस ने 312 बोर और 315 बोर के 10 तमंचे, दस जिन्दा कारतूस और बड़ी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये. वहीं असलहा बनाते दो अभियुक्तों को भी पुलिस (Amethi Police) ने गिरफ्तार किया है. मुख्य अभियुक्त कुलदीप तिवारी के ऊपर अलग अलग थानों में 12 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को एसपी इलामारन जी ने पच्चीस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.


टीम ने मारा छापा
मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सरैया सुल्तानपुर गांव का है, जहां गांव के बाहर खंडहर में पिछले कई वर्षों से अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. चेकिंग के दौरान देर शाम शिवरतनगंज पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर सुल्तानपुर मोड़ के पास खंडहर में अवैध असलहा बनाया जा रहा है जिसके बाद हरकत में आई शिवरतनगंज पुलिस ने इसकी जानकारी एसओजी को दी. सूचना मिलने के बाद एसओजी और शिवरतनगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा. 


Presidential Election 2022 Voting: सपा ने व्हिप जारी कर बागियों को दी चेतावनी, शिवपाल सिंह यादव पर कही ये बात


दो गिरफ्तार 
छापेमारी में 315 बोर के पांच तमंचे, दो जिंदा कारतूस, 312 बोर के पांच तमंचे, 8 जिंदा कारतूस और बड़ी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए, जिसमें एक भट्टी, एक पलास, एक पेचकस, 15 कील, 2 ट्रिगर, 1 हथौड़ी, 4 स्प्रिंग और 11 लोहे की नाल शामिल थी. मौके पर असलहा बनाते दो अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. 


एसपी ने क्या बताया
मामले का खुलासा करते हुए अमेठी के एसपी ने कहा, शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सरैया सुल्तानपुर मोड़ के पास स्थित खंडहर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी जिसके बाद एसओजी टीम और शिवरतनगंज पुलिस ने छापा मारा. मौके पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 10 तमंचे, 10 जिंदा कारतूस और बड़ी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया मुख्य अभियुक्त कुलदीप तिवारी है जिसके ऊपर 12 गंभीर आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम और शिवरतनगंज पुलिस को 25,000 रुपये का इनाम दिया गया है.


Kanwar Yatra 2022: कावड़ ले जाने की रही है खास मान्यता, जानिए- चार तरह की इस यात्रा का इतिहास, नियम और कैसे पड़ा नाम