केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) की पहल पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi)  की बेटी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा नीतू मौर्या भारतीय अंतरिक्ष अनुसधान संगठन (ISRO) का भ्रमण कर रविवार को सकुशल अपने घर वापस आ गई. नीतू का स्वागत करने के लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी और बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा समेत बीजेपी नेता लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. सांसद के निर्देश पर उन्होंने नीतू को एयरपोर्ट से रिसीव कर अपने वाहन से घर पहुंचाया. नीतू ने अपनी यात्रा के दौरान अविष्मरणीय अनुभव हासिल किया है. इसरो भ्रमण के बाद घर लौटी नीतू ने सांसद का आभार जताया.


दीदी जैसा सांसद मिलना सौभाग्य-नीतू
नीतू ने कहा कि यह सब हमारी बड़ी दीदी स्मृति इरानी जी के बदौलत संभव हो पाया है. जिसके लिए हम उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं. इसरो भ्रमण के दौरान दीदी स्मृति इरानी भी नीतू के साथ रहीं. इस ऐतिहासिक पल को जब नीतू जी रही थी तभी वह भावुक हो उठी और दीदी ने ढ़ाढ़स बंधाया. नीतू ने कहा, सामान्य परिवार के लिए  ISRO भ्रमण एक सपना होता है जिसे दीदी ने अब हकीकत बना दिया है. उसने कहा कि दीदी जैसा सांसद मिलना अमेठी के लिए सौभाग्य है क्योंकि दीदी अमेठी को राजनीतिक क्षेत्र नहीं बल्कि वे पूरी अमेठी को अपना परिवार मानती हैं और परिवार के प्रत्येक सदस्य का ख्याल भी रखती हैं.


UP Violence: यूपी के इन 3 शहरों में चला बुलडोजर, जानिए किन आरोपियों के घर को किया गया जमींदोज


ISRO भ्रमण की इच्छा जाहिर की थी
दरअसल बीते 10 मई को अमेठी दौरे पर आईं सांसद स्मृति इरानी गौरीगंज स्थित जयपुरिया विद्यालय में आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. इस दौरान जगदीशपुर ब्लाक के सौना सिंदुरवा गांव निवासी नीतू मौर्या ने सांसद से ISRO भ्रमण की इच्छा जाहिर की थी. उसकी इस इच्छा को पूरा करने का सांसद ने भरे मंच से आश्वासन दिया था. सांसद के आश्वासन के एक महीने में ही नीतू का यह सपना पूरा हो गया. रविवार को नीतू इसरो का भ्रमण कर अपने घर वापस लौटी. जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि बताती है कि दीदी अमेठी के विकास, सुख-दुख में पूरी तरह से सक्रिय हैं और मजबूत इच्छा शक्ति के साथ यहां के जनता की सेवा और सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.




9 जून को अमेठी से हुई थी रवाना
जगदीशपुर में स्थित संजय गांधी पालीटेक्निक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा नीतू मौर्य अपने घर से 9 जून को लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई. घर से निकलते समय नीतू का पूरा गांव, बीजेपी नेताओं का बड़ा कुनबा मौके पर मौजूद रहा. ढोल नगाड़ों के बीच माला पहनाकर ग्रामीणों में नीतू को इसरो के लिए विदा किया. 9 जून को नीतू गुजरात और इसरो के दो दिवसीय भ्रमण के लिए रवाना हुई थी. 10 जून को नीतू ने गुजरात के कई ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण किया और 11 जून को नीतू ने सांसद स्मृति ईरानी के साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो का भ्रमण किया. 


युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा ने कहा कि दीदी अकल्पनीय कार्य करने में माहिर हैं. वे देश की सबसे काबिल सांसदों में से एक हैं और सदन की ओर से उन्हें आदर्श सांसद के खिताब से भी नवाजा जाना चाहिए. साथ ही अपील करते हुए कहा कि देश के सभी सांसदों को अपने क्षेत्र से प्रतिवर्ष कम से कम एक मेधावी छात्र को ISRO का भ्रमण कराना चाहिए.


Saharanpur Violence: हिंसा मामले में अभी तक 71 गिरफ्तार, Nupur Sharma के खिलाफ पोस्टर छापने वाले प्रिटिंग प्रेस पर भी कसा शिकंजा