उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) में एक बेटी का सपना आज पूरा हो गया. केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) की पहल पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा नीतू मौर्या आज इसरो के लिए रवाना हो गईं. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामीणों ने गांव की बेटी को इसरो के लिए रवाना किया. बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कार से लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए जिसके बाद नीतू फ्लाइट से गुजरात जाएगी. 11 जून को नीतू केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ बैंगलोर में स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का विजिट करेगी.


मैं इसरो ले जाऊंगी-स्मृति ईरानी
दरअसल सांसद स्‍मृति ईरानी 10 मई को गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गन भवानी धाम के निकट एक निजी शिक्षण संस्थान का उद्घाटन करने पहुंचीं थीं जहां पर जगदीशपुर स्थित संजय गांधी पालीटेक्निक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा नीतू मौर्या को टैबलेट देते हुए पूछा, 'तुम आगे क्या करना चाहती हो तो नीतू ने कहा मैं इसरो जाना चाहती हूं और वैज्ञानिक बनना चाहती हूं.' इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा यह छात्रा इसरो जाना चाहती है और वैज्ञानिक बनना चाहती है. इस छात्रा को मैं अगले महीने स्वयं इसरो लेकर जाऊंगी. 


टूट की ओर सपा गठबंधन? MLC चुनाव में सीट नहीं मिलने से तीन दलों ने अखिलेश यादव को तरेरी आंख


और क्या कहा था मंत्री ने
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि, वे जो कुछ करना चाहते हैं उसमें मैं उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं. आखिर छात्रा नीतू मौर्या की इंतजार की घडियां आज खत्म हो गईं और आज नीतू अपने देखे हुए सपनों को साकार करने के लिए इसरो के लिए रवाना हो रही है. जिसको लेकर नीतू सहित उनके घर और आस पास के लोगों में काफी खुशी है. वे नीतू मौर्या का स्वागत कर रहे हैं और सांसद स्मृति ईरानी का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं.


नीतू मौर्या ने क्या कहा
वहीं नीतू मौर्या ने कहा हम सासंद जी का आभार व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने जो कहा उसे पूरा किया है और अब हम भी अपना काम पूरा करेंगे और इसरो में पढ़ाई करने की तैयारी करेंगे.       


बीजेपी जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
वहीं छात्रा को विदा करने उसके घर पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि, हमारी दीदी सांसद स्मृति ईरानी के अमेठी आने के बाद से आशा की एक किरण जागृत हुई. बीते 9 मई को जयपुरिया स्कूल में दीदी ने बच्चों से पूछा कि आपको बनना क्या है जिसके बाद नीतू ने कहा कि उसे इसरो जाना है. इसके बाद दीदी ने अपनी मंशा के अनुसार सब पढ़े सब बढ़े को साकार करते हुए नीतू को मंच पर बुलाया और सम्मानित किया, साथ ही स्कूल की तरफ से मिले मोमेंटो को भी नीतू को दे दिया. अमेठी की जनता से उनका लगाव हमेशा रहा है. उसी क्रम में दीदी ने अपना वादा पूरा किया और आज ये बिटिया इसरो जा रही है. 11 जून को दीदी के साथ बिटिया इसरो का विजिट करेगी.


Balrampur News: बलरामपुर में शादी वाले घर में पसरा मातम, खेलने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत