Amethi News: फर्जी RTO अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले 4 चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा गया सलाखों के पीछे
Ayodhya-Prayagraj Highway स्थित संसारीपुर गांव में पिछले कई दिनों ने चार युवकों द्वारा फर्जी RTO अधिकारी बन अवैध वसूली की सूचना पुलिस को मिल रही थी. पुलिस के पहुंचते ही सभी फरार हो जाते थे.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) में फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर बस और ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से वसूली के नौ हजार दो सौ रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में दो प्रतापगढ़, एक सुल्तानपुर और एक अमेठी का रहने वाला है. मामला रामगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाइवे (Ayodhya-Prayagraj Highway) पर स्थित संसारीपुर गांव का है जहां पिछले कई दिनों ने चार युवकों द्वारा फर्जी RTO अधिकारी बन अवैध वसूली की सूचना पुलिस को मिल रही थी लेकिन पुलिस के पहुंचते ही सभी फरार हो जाते थे.
टीम बनाकर मारा गया छापा
शनिवार को दोपहर में पुलिस को सूचना मिली की चार युवक फर्जी RTO अधिकारी बन ट्रक और बस चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे जिसके बाद हरकत में आई रामगंज थाने की पुलिस और रामगंज चौकी पुलिस ने टीम बनाकर छापा मारा और भागने के पहले ही चारो को गिरफ्तार कर लिया. युवकों की तलाशी में ट्रक और बस चालकों से वसूले गए 9,200 रुपए भी बरामद हुए.
एसएचओ ने क्या बताया
रामगंज SHO मिथलेश सिंह ने कहा कि, पिछले कई दिनों से अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी RTO अधिकारी बन अवैध वसूली की शिकायत आ रही थी जिसके बाद आज रामगंज पुलिस और रामगंज चौकी पुलिस की एक टीम बनाई गई. मौके पर छापा मारा गया तो चार युवक हत्थे चढ़ गए जो आने जाने वाले बस और ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे.
एसएचओ ने आगे बताया कि, युवकों की तलाशी में 9,200 रुपए बरामद हुए. गिरफ्तार किए गए युवकों में एक युवक विजय शंकर जायसवाल सुल्तानपुर, दो युवक जयशंकर और राजकुमार प्रतापगढ़ और एक युवक इंद्रेश अमेठी का रहने वाला है. सभी पर अपराध संख्या 317/2021 भादवी 323,504,506,452,427,352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
Greater Noida News: बिसरख थाने में महिला ने पेट्रोल छिड़क की आत्मदाह करने की कोशिश, बताई यह वजह