Amethi News: अमेठी के तिलोई विधानसभा (Tiloi Assembly) से पांचवीं बार जीते विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह (Maykeshwar Sharan Singh) मंत्री बनने के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के दौरान इन्हौना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी लापरवाही सामने आोई. यहां जेसीबी पर दर्जनों की संख्या में कम उम्र के बच्चे जान जोखिम में डालकर घंटों खड़े होकर इंतजार में दिखाई दिए.


लोगों ने दबी जुबान से कहा कि आखिर इसकी इजाजत किसने दी और अगर कोई अप्रिय घटना होती तो कौन जिम्मेदार होता. स्थानीयों का यह भी कहना है कि जब कोई दुर्घटना होती है तभी नियमों की बात होती है. उधर कई फिट ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा के घंटों बच्चे धूप में खड़े रहे. 


UP Politics: शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत


जेसीबी पर टांगा साइकिल
बीजेपी और राजा मयंकेश्वर शरण सिंह के समथकों ने एक जेसीबी पर साइकिल को टांगकर सपा नेताओं को चिढ़ाया भी. बाराबंकी से हजारीगंज सीमा से उनके स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जहां से चिलौली, इंन्हौना चौराहा, अहोरवा भवानी , शिवरतन गंज, अहुरी तिलोई, मोहनगंज बहादुरपुर समेत अन्य स्थानों पर बीजेपी कार्यकताओ ने स्वागत किया.


बता दें मयंकेश्वर शरण सिंह ने बीते दिनों राज्य के मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद वह पहली बार बुधवार को तिलोई पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें:


UP Board Exam: 24 जिलों में रद्द हुआ अंग्रेजी का पेपर अब इस तारीख को होगा, बोर्ड ने दी जानकारी