Amethi News: ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने किया हमला, किशोरी समेत 6 लोग हुए घायल, प्रशासन अलर्ट
UP News: अमेठी में एक जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला किया, जिसमें तीन गांवों से छह लोग घायल हो गए. पीड़ितों के अनुसार, हमलावर प्राणी सियार जैसा दिखता था लेकिन वह सियार नहीं था.
Amethi News: अमेठी में जंगली जानवरों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं. आज सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. जंगली जानवर के हमले में आसपास के तीन गांव के आधा दर्जन लोग घायल हो गए.आनन-फ़ानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज हुआ. घायलों के मुताबिक जिस जानवर ने हमला किया वह सियार की तरह दिख रहा था, लेकिन सियार नहीं था. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और स्थानीय पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रही है.
दरअसल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पनियार पावर हाउस के पास स्थित तीन गांवों का है. जहां आज सुबह आसपास के गांव तुलसीपुर कोरारी लक्षन शाह,चेतराम पांडे का पुरवा और पनियार गांव के ग्रामीण खेतों की तरफ गए थे तभी सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया.जंगली जानवर के हमले में एक किशोरी समेत 6 लोग घायल हो गए.आनन फानन में परिजनों द्वारा सभी घायलों को मुसाफिरखाना सीएचसी, भेटुआ सीएचसी और संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज हुआ.
मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही मुंशीगंज पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन अभी जंगली जानवर का सुराग नहीं मिल पाया है. पूरे मामले पर डीएफओ रणवीर मिश्र ने कहा कि टीम को मौके पर भेजा गया है.इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जल्द ही हमला करने वाले जानवर को पकड़ किया जाएगा. बता दें कि बहराइच में भेड़िये के हमले से कई लोग घायल हो गए है और कई लोगों की जान भी चली गई है. इसलिए अमेठी में प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: UP Bypoll: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सीएम योगी को दी मिल्कीपुर में चुनौती, कर दिया बड़ा दावा