Amethi Crime: अमेठी पत्नी ने चार प्रेमियों के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP News: अमेठी मे महिला ने अपने चार प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. मृतक की मां शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Amethi Crime: अमेठी पत्नी ने चार प्रेमियों के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार Amethi wife along with four lovers murdered her husband police arrested ann Amethi Crime: अमेठी पत्नी ने चार प्रेमियों के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/cf09cc67055a71ed72a8f1abc976bad61729521772820898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amethi News: अमेठी में करवाचौथ के ठीक एक दिन पहले महिला ने अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की अपने चार प्रेमियों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन बाद में मृतक की माँ ने बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. पुलिस ने सीडीआर के आधार पर घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हैरानी की बात है कि तीन प्रेमी उसी गांव के है, जबकि चौथा प्रेमी पास के गांव का रहने वाला है.
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गुवावा पूरे शीतला बक्श का है. जहाँ की रहने वाली रजनीसा ने रविवार की सुबह पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि, उसका पति बद्री प्रसाद लोध शनिवार की देर रात करीब दो बजे खेतो की तरफ बने दूसरे घर से अपने घर पहुँचा. जहाँ उसके गले मे दर्द शुरू हो गया जिसके बाद राजनीसा ने गांव में ही स्थित दुकान दे दर्द की दवा लेकर खिला दी जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.
मौत की जांच की सही जानकारी के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाए जिससे पता चल सके कि मौत का कारण क्या है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी. दोपहर में मृतक की मां ने थाने में तहरीर देकर पत्नी और अज्ञात हत्या का आरोप लगाया. जिसके पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पत्नी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाली तो परत दर परत खुलता गया.
पत्नी का अवैध संबंध जान गया था पति, पत्नी की करता था पिटाई
मृतक बद्री प्रसाद की पत्नी राजनीसा का गांव के ही सुभाष से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी बद्री को हो गई थी, जिस कारण वो पत्नी की पिटाई करता था. इसके अलावा राजनीसा का गांव के ही रहने वाले परमानंद और अनिल से भी अवैध सम्बंद था. कुछ दिन पहले पड़ोस के गांव अन्नीबैजल के रहने वाले साहिल से भी अवैध संबंध हो गया. साहिल रजनीसा के सबसे पुराने प्रेमी सुभाष का रिश्तेदार था और सुभाष का डीजे वही चलाता था.
रविवार की देर रात राजनीसा ने सुभाष को फोन करके अपने घर बुलाया और पति बद्री प्रसाद की हत्या की साजिश रची. सुभाष ने फोन करके परमानंद,अनिल और साहिल को मौके पर बुलाया. परमानंद अनिल और साहिल तीनो सोते समय बद्री प्रसाद का गला दबाने लगे बाकी राजनीसा और सुभाष बाहर खड़े थे. गला दबाते ही बद्री प्रसाद चिल्लाने लगा जिसे सुनकर कुछ गांव वाले उसकी घर की तरफ आने लगे जिसे देखकर राजनीसा और सुभाष भी अंदर गए और सभी ने मिलकर बद्री प्रसाद की हत्या कर दी. गौरीगंज पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पत्नी और उसके चारों प्रेमियों को जेल भेज दिया है.
(अमेठी से अखिलेश माही की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा के लिए रास्ते आसान बनाए बनाएगा चुनाव आयोग का ये फैसला? जानिए क्या है वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)