नई दिल्ली, एबीपी गंगा। चीन के वुहान से शुरू हुई कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया के लिये बड़ा खतरा पैदा कर दिया है। इटली में इस बीमारी से चीन से ज्यादा मौते हुई हैं। बीमारी और आगे न फैले इसके लिये अधिकतर देशों में इस वायरस के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है। चीन में भी लॉक डाउन का लंबा दौर चला है जिसमें सिनेमाघर सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर बंदी कर दी गई थी।


हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि चीन में अब कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं है। चीन ने युद्ध स्तर पर इससे निपटने के उपाय किये गये और काफी हद तक वायरस पर काबू पा लिया गया है। धीरे धीरे जनजीवन को पटरी पर लाने के लिये चीन ने प्रयास भी शुरू कर दिये हैं। चीनी प्रशासन ने अब सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने अपने कुल 17 हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में से 500 सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है। ये सिनेमाघर ज्यादातर ऐसे दूरदराज इलाकों के हैं जहां पिछले एक महीने में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।


लोगों में अभी भी खौफ
सोमवार को चीन में कई सिनेमाघर खुले लेकिन कोरोना संक्रमण का इस कदर खौफ था कि शो का एक भी टिकट नहीं बिका। इससे पता चलता है कि लोग अभी भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से डर रहे हैं। गौरतलब है कि भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में सिनेमाघर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जब भारत में दोबारा सिनेमाघर खुलेंगे तो लोगों का रिस्पॉन्स कैसा होता है।


आपको बता दें कि चीन के दो प्रांतों से शुरू हुआ कोरोना का कहर अब पूरी दुनिया में दिख रहा है। अब चीन में रोजाना आने वाले मामलों में कमी आ रही है मगर कुछ देशों में ये काफी तेजी से फैल रहा है और वहां मौतों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। चीन के बाद अब इटली में रोजाना मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। बीबीसी और एएनआइ के आंकड़ों के अनुसार इटली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर अब तक कुल 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों का यह आंकड़ा किसी भी अन्य देश से ज्यादा है।