UP Politics: सोनेलाल पटेल की जयंती पर यूपी में चढ़ेगा सियासी पारा, कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह
Sone Lal Patel Birth Anniversary: उत्तर प्रदेश का राजनीतिक पारा आज गर्म रहनेवाला है. सोनेलाल पटेल की जयंती पर अमित शाह और अखिलेश यादव शामिल होने लखनऊ आ रहे हैं.
UP Politics: अपना दल (Apna Dal) संस्थापक सोनेलाल पटेल (Sone Lal Patel Birth Anniversary) की जयंती पर उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ सकता है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के कार्यक्रम में शामिल होने आज गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) लखनऊ (Lucknow) आ रहे हैं. अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शिरकत करेंगे.
गौरतलब है कि सोनेलाल पटेल की बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल एस की नेता हैं, जबकि दूसरी बेटी और विधायक पल्लवी पटेल अपना दल कमेरावादी का नेतृत्व करती हैं. लोकसभा चुनाव से पहले पिता की जयंती की आड़ में दोनों बेटियां दोनों नेताओं को बुलाकर सियासी दमखम दिखाना चाहती हैं. अनुप्रिया पटेल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में एनडीए समेत कई दलों के नेता मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम में अमित शाह को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है. सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने के लिए दोनों धड़ आमने- सामने आ गए हैं. दोनों धड़ा पिता की सियासी विरासत को संभालने का दावा करता है.
दो धड़ों ने अमित शाह और अखिलेश यादव को बुलाया
अमित शाह और अखिलेश यादव जैसे नेताओं को बुलाकर दोनों बेटियां अपनी-अपनी सियासी ताकत का एहसास कराना चाहती हैं. कार्यक्रम का मकसद दोनों के सामने कुर्मी वोट बैंक को अपने पाले में खींचना है. लोकसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल बीजेपी को संदेश देना चाहती हैं कि गठबंधन मजूबत है. अमित शाह सहयोगी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हो कर सियासी समीकरण साधने की कोशिश करेंगे.
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रभु राम और भगवान श्रीकृष्ण की पावन धरती पर अमित शाह के आने का अभिनंदन है. अब माना जा रहा है कि सोनेलाल पटेल की जयंती पर सियासी पारा हाई हो सकता है.