नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा बने हैं। ऐसे में अब चर्चा इस बात की हो रही है कि उनके हिस्से में किस मंत्रालय की जिम्मेदारी आएगी। इसके साथ एक और सवाल का जवाब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर शाह के बाद अब बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? हालांकि, चर्चा है कि पार्टी का अध्यक्ष का पद जेपी नड्डा को सौंपा जा सकता है। 2019 चुनाव के दौरान नड्डा को यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जहां 62 सीटों पर कमल खिला है। फिलहाल इसकी अभी तब पुष्टि नहीं हुई है।


नड्डा ले सकते हैं शाह की जगह


दरअसल, अमित शाह के मोदी की नई कैबिनेट में शामिल होने के बाद ये चर्चा है कि आखिर शाह का उत्तराधिकारी कौन होगा? इस सवाल के बीच संभावित उत्तराधिकारी के रूप में जेपी नड्डा का नाम उभरा है। पिछली सरकार में वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे, लेकिन इस बार वे नई कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि
शाह के मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद पार्टी के ‘एक व्यक्ति, एक पद’ सिद्धांत के तहत उन्हें पार्टी का अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ सकता है।


कौन हैं जेपी नड्डा




  • जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय से आते हैं

  • कहते हैं कि नड्डा पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को काफी विश्वास है

  • वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं

  • उनकी छवि साफ सुथरी मानी जाती है

  • वे मोदी की अगुवाई वाली पहली NDA सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे



सूत्रों की मानें तो नड्डा बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य भी है, जोकि पार्टी के लिए शीर्ष निर्णय करने वाली संस्था है। इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि इसका सदस्य होने के नाते वरिष्ठता के लिहाज से भी वे उपयुक्त हैं। इतना ही नहीं, नड्डा को अमित शाह का करीबी भी माना जाता है। अगर नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं, तो वे इस इस पद पर बैठने वाले हिमाचल के पहले नेता होंगे।