Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांशीराम की विरासत को लेकर जंग छिड़ी हुई है. यूपी में अनसूचित जाति के वोटों पर सभी की नजर है. हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांशीराम की मूर्ति का अनावरण किया था, अब गृह मंत्री अमित शाह भी अनसूचित जाति के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. गृहमंत्री अमित शाह के इस सम्मेलन को लेकर यूपी की राजनीति में हलचल तेज है. क्योंकि अखिलेश के बाद अब बीजेपी भी मायावती के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है. यूपी में अनसूचित जाति का वोट 21 फीसदी है और इस वोट बैंक को सभी दल अपने-अपने पाले में खींचने की कोशिश कर रहे हैं.


बीजेपी ने आज (6 अप्रैल) से बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल तक 'सामाजिक न्‍याय सप्ताह' के रूप में मनाने की घोषणा की है. इस दौरान बीजेपी का फोकस अनसूचित जाति के वोट बैंक पर रहेगा. साल 2019 का चुनाव सपा और बीएसपी ने मिल कर लड़ा था, इसका फायदा भी हुआ. जहां बीएसपी को 2014 में एक भी सीट नहीं मिली थी वहीं 2019 में उसे 10 सीटों पर जीत मिली. हालांकि समाजवादी पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ उसे साल 2014 में भी 5 सीटें मिली थी जबकि 2019 में बीएसपी के साथ भी लड़ने पर 5 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.


सपा-बीजेपी की 12 फीसदी वोट पर नजर


अब साल 2024 के चुनाव है और मायावती की पार्टी 2012 में यूपी की सत्ता खोने के बाद से ही लगातार कमजोर होती जा रही है. हाल ये है कि अकेले अपने दम पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ी और इसमें मात्र एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई. वहीं वोट प्रतिशत देखें तो उसे 12 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे, ये 12 फीसदी वोट पर ही बीजेपी और समाजवादी पार्टी की नजर है.


कौशांबी को 612 करोड़ रुपये की देंगे सौगात


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा कल शुक्रवार (7 अप्रैल) को प्रयागराज मंडल के कौशांबी जिले में आएंगे. इस दौरान गृह मंत्री कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ और खेल प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान करेंगे. अमित शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे और 612 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री इस मौके पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कौशांबी जिले में माफिया अतीक अहमद का जबरदस्त दबदबा रहा है, उमेश पाल शूटआउट केस में भी कौशांबी का कनेक्शन सामने आया था. अब देखना यह होगा कि गृह मंत्री अमित शाह उमेश पाल शूटआउट केस और माफिया अतीक अहमद को लेकर अपने भाषण में क्या कुछ कहते हैं. 


UP Politics: बीजेपी का यह 'ब्रह्मास्त्र' बसपा के वोट बैंक में लगाएगा सेंध, मायावती के उड़ जाएंगे होश?